IPL 2023: 'बल्लेबाजों को कैसे चकमा देते हैं राशिद खान', हो गया खुलासा
राशिद की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान की पारी को 118 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर ली.
जयपुर। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ चार ओवर में 14 रन देकर तीन विकेट लेने वाले गुजरात टाइटंस के स्पिनर राशिद खान के शुक्रवार को यहां कहा कि उनकी बस एक ही कोशिश रहती है कि बल्लेबाज उनकी एक्शन से गेंद को पढ़ नहीं सके. राशिद की अगुवाई में गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से राजस्थान की पारी को 118 रन पर समेटने के बाद गुजरात ने 37 गेंद शेष रहते नौ विकेट से मैच अपने नाम कर ली.
मैन ऑफ मैच राशिद ने पुरस्कार समारोह में कहा, “मेरी यही कोशिश होती है कि बल्लेबाज समझ नहीं पाए कि मैं कौन सी गेंद कर रहा हूं. मैंने इतने सालों में बस यही मेहनत की है कि दोनों विविधतता (लेग स्पिन और गुगली) को बल्लेबाज पकड़ने में विफल रहे.”
पिछले कुछ मैचों में अधिक रन लुटने के बाद शानदार वापसी करने वाले अफगानिस्तान के इस गेंदबाज ने कहा, “बल्लेबाज मेरी विविधता पकड़ने में विफल रहे इसके लिए मैं नेट पर काफी अभ्यास करता हूं। मैं अपनी लाइन और लेंथ पर काफी ध्यान देने की कोशिश करता हूं क्योंकि लाइन और लेंथ से भटकने पर बल्लेबाजों को मौका मिल जाता है.”
2017 के बाद से IPL में सबसे ज्यादा 3 विकेट हॉल
- 15 – राशिद खान
- 14 – बुमराह
- 13 – चहल
- 12 – शमी
- 11 – रबाडा, हर्षल
राशिद खान के डेब्यू(2017) के बाद से IPL में सर्वाधिक M.O.M पुरस्कार
- 12 – राहुल
- 11 – राशिद
- 11 – बटलर
- 11 – धवन
- 10 – एबीडी