400 टेस्ट विकेट लेकर भविष्य के तेज गेंदबाजों के लिए ‘रोडमैप’ बनाएं इशांत: अश्विन

भारतीय तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने चेन्नई टेस्ट में अपने करियर के 300 टेस्ट विकेट पूरे किए।

By Cricket Country Staff Last Updated on - February 9, 2021 9:54 AM IST

भारतीय टीम के सीनियर तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ चेन्नई टेस्ट मैच के चौथे दिन अपने टेस्ट करियर के 300 विकेट पूरे किए। जिसके बाद टीम इंडिया के अनुभवी स्पिनर रविचंद्रन अश्विन चाहते हैं कि इशांत 400 टेस्ट विकेट हासिल करें और भारत के उभरते हुए तेज गेंदबाजों के लिए रोडमैप तैयार करें।

अश्विन ने कहा, ‘‘देखिये, इशांत इस भारतीय टीम के सबसे अधिक मेहनत करने वाले खिलाड़ियों में से है। उन्हें इस वजह से भी अधिक मेहनत करनी होती है क्योंकि वो लंबे (छह फुट चार इंच) कद के खिलाड़ी है और करियर के दौरान खुद को फिट रखने के लिए बहुत मेहनत करनी होती है। वो लगभग 14 सालों से खेल रहे है।’’

Powered By 

इशांत 100 टेस्ट के आंकड़े से महज दो टेस्ट दूर है और वो ऐसा करने वाले देश के सिर्फ दूसरे गेंदबाज बन सकते है। इस फॉर्मेट में खुद 386 विकेट झटकने वाले अश्विन ने कहा कि टेस्ट मैचों का शतक अपने आप में एक उपलब्धि है।

चेन्नई टेस्ट: गिल-पुजारा टिके, जीत से 381 रन दूर है टीम इंडिया

उन्होंने कहा, ‘‘इशांत ऑस्ट्रेलिया (2007-08) गए थे और उन्होंने रिकी पोंटिंग का विकेट लिया। इसके बाद चोट के बावजूद वो कई दौरों पर गये। किसी तेज गेंदबाज के लिए भारत के लिए 100 टेस्ट खेलना कोई मजाक नहीं है और यह बेहद ही शानदार उपलब्धि है। मैं इशांत को इसकी बधाई दूंगा लेकिन मैं चाहता हूं कि वह 400 या शायद 500 विकेट लेकर भारत के भविष्य के तेज गेंदबाजों के लिए रोडमैप तैयार करें।’’