×

पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल, शाहिद अफरीदी ने कहा- वर्ल्ड कप के बाद खोलूंगा राज

शाहिद अफरीदी ने कहा, अगर मैं किसी चीज के बारे में बात करता हूं, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का समर्थन कर रहा हूं, हालांकि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं, अगर मेरी बेटी, बेटा या दामाद गलत हैं, तो मैं भी उन्हें गलत कहूंगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 10, 2024, 11:30 PM (IST)
Edited: Jun 10, 2024, 11:30 PM (IST)

नई दिल्ली. पाकिस्तान क्रिकेट टीम का खराब प्रदर्शन का दौर जारी है. टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम पहले अमेरिका और फिर भारत से हारकर सुपर-8 की दौड़ से लगभग बाहर हो गई है. इस बीच एक बार फिर पाकिस्तान क्रिकेट में बवाल मच गया है. पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने विश्व कप के बाद कई राज खोलने का दावा किया है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी ने कहा कि वह टी20 विश्व कप के समाप्त होने के बाद टीम की अंदरूनी कहानी का खुलासा करने और उन लोगों को बेनकाब करने की योजना बना रहे हैं जिन्होंने ‘इस इकाई को खराब किया है. पाकिस्तान टीम की चयन प्रक्रिया जांच के दायरे में रही है, जिसकी आलोचना पूर्व पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा सहित कई पूर्व क्रिकेटर्स ने की है.

‘मैं विश्व कप के बाद खुलकर बात करूंगा’

शाहिद अफरीदी ने जियो न्यूज के हवाले से कहा, वह कई चीजें जानते हैं और मैं भी, लेकिन हम खुलकर बात नहीं कर सकते, मैं विश्व कप के बाद खुलकर बात करूंगा, हमारे लोगों ने ही इस इकाई को खराब कर दिया है. अफरीदी से शाहीन अफरीदी के बारे में भी सवाल किया गया, जिसका उन्होंने जवाब नहीं दिया, मगर कहा कि वह बाद में इन मुद्दों पर बात करेंगे. शाहिद अफरीदी ने कहा, अगर मैं किसी चीज के बारे में बात करता हूं, तो लोग कहेंगे कि मैं अपने दामाद का समर्थन कर रहा हूं, हालांकि मैं ऐसा नहीं कर रहा हूं, अगर मेरी बेटी, बेटा या दामाद गलत हैं, तो मैं भी उन्हें गलत कहूंगा.

TRENDING NOW

शाहिद अफरीदी ने इसके अलावा पाकिस्तान की टीम के प्लेइंग-11 में बदलाव की बात कही है, उन्होंने कहा कि बाबर आजम की जगह फखर जमान को ओपनिंग करनी चाहिए. इसके अलावा उन्होंने प्लेइंग-11 में सलमान आगा और अबरार अहमद को शामिल करने की मांग की.