जसप्रीत बुमराह का सामना करने की बजाए कपिल देव और जवागल श्रीनाथ को खेलना पसंद करता: ब्रायन लारा

ब्रायन लारा ने जसप्रीत बुमराह को किसी भी दौर का सर्वश्रेष्ठ बॉलर बताते हुए कहा, ‘मैं उनके खिलाफ बैटिंग करना पसंद नहीं करता.’

By India.com Staff Last Published on - November 7, 2020 6:57 PM IST

मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) के शानदार खेल की तारीफ भला कौन नहीं कर रहा है. वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ब्रायन लारा (Brian Lara) ने कहा कि अगर बुमराह मेरे दौर में क्रिकेट खेल रहे होते तो मैं उनका सामना करना ही पसंद नहीं करता.

Powered By 

इस सीजन आईपीएल में बुमराह अभी तक 27 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उनके शानदार प्रदर्शन के दम पर अपना खिताब बचाने उतरी मुंबई की टीम फाइनल में पहुंच चुकी है और अपने खिताब की रक्षा करने से वह अब एक कदम दूर है.

बुमराह के शानदार बॉलिंग प्रदर्शन को लेकर ब्रायन लारा हिंदस्तान टाइम्स से चर्चा कर रहे थे. उनकी घातक बोलिंग की प्रशंसा करते हुए इस पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ने कहा, ‘मैं मानता हूं कि मैंने कपिल देव, जवागल श्रीनाथ और मनोज प्रभाकर को खेलना ज्यादा पसंद करता बजाए कि बुमराह का सामना करूं.’ लारा ने हंसते हुए यह बात कही.

इसके बाद लारा ने कहा, ‘लेकिन हां, यह चैलेंज बहुत खास होता. आप जानते ही हैं, अपने दिनों में मैंने मकाया एंटीनी के खिलाफ खेला है, जिनके पास बॉलिंग का ऐसा ही एंगल था. तो ऐसे कुछ लोगों के साथ जिनके खिलाफ मैंने खेला है उनसे तुलना की जा सकती है.’

लारा ने कहा कि जसप्रीत बुमराह और जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ऐसे गेंदबाज हैं, जिन्हें किसी भी दौर में सर्वश्रेष्ठ कहा जाएगा.