इयान चैपल ने कहा, साउथ अफ्रीका की गेंदबाजी में सुधार के लिए उठाना होगा यह कदम

इयान चैपल ने कहा, एल्गर अपने कई साथी अंतरराष्ट्रीय लीडरों की तरह आस्ट्रेलियाई पिचों पर कप्तानी के अच्छे जानकार नहीं हैं. 

By Cricket Country Staff Last Updated on - January 1, 2023 6:29 PM IST

आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान इयान चैपल को लगता है कि अगर टीम के नेतृत्व में सुधार किया जा सकता है तो दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण को टेस्ट क्रिकेट में बेहतर परिणाम मिल सकते हैं. एमसीजी में बॉक्सिंग डे टेस्ट में दक्षिण अफ्रीका को आस्ट्रेलियाई टीम द्वारा पारी और 182 रन से हराया गया था, यह 2005/06 के बाद पहली बार हुआ जब प्रोटियाज ने देश में एक टेस्ट श्रृंखला नहीं जीती. अगस्त-सितंबर में इंग्लैंड से 1-2 की हार के बाद यह दक्षिण अफ्रीका की लगातार दूसरी टेस्ट सीरीज हार है.

चैपल ने कहा कि हालांकि दक्षिण अफ्रीका के गेंदबाजी आक्रमण में वास्तविक क्षमता है, उनकी विकेट लेने की क्षमता में काफी सुधार किया जा सकता है. वे अपनी टीम की खराब बल्लेबाजी से परेशान हैं. एक टीम जिसे बार-बार कम स्कोर प्रदान किया जाता है और एक और विफलता के बाद नियमित रूप से गेंदबाजी करनी पड़ती है, जिससे उनका मनोबल गिरता जा रहा है.

Powered By 

चैपल ने कहा कि कप्तानी की भी बात है. एनरिच नोर्जे एक तरफ, बाकी आक्रमण आस्ट्रेलिया में बेहतर नेतृत्व के साथ बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे. एल्गर अपने कई साथी अंतरराष्ट्रीय लीडरों की तरह आस्ट्रेलियाई पिचों पर कप्तानी के अच्छे जानकार नहीं हैं.

चैपल ने रविवार को कहा कि गेंदबाजों को पहले यह समझना चाहिए कि खराब गेंदबाजी करने के साथ आस्ट्रेलिया में जीत नहीं मिलेगी। गेंदबाजों को प्रतिभाशाली बल्लेबाजों को अच्छी गेंदबाजी करनी होती है और उनके प्रदर्शन से विरोधियों को अपने विकेट के लिए सतर्क रहना पड़ता है. चैपल ने टिप्पणी की है कि रबाडा के साथ गेंदबाजी की शुरूआत करने और नई गेंद से विकेट चटकाने के लिए लुंगी एनगिडी की तुलना में नोर्जे बेहतर गेंदबाज थे.

उन्होंने कहा कि केशव महाराज में एक स्पिनर के रूप में अच्छी क्षमता है लेकिन अगर उन्हें एक गेंदबाज के रूप में अकेले ही उपयोग किया जाता है, तो यह एक गलती है. ज्यादातर समय एक कप्तान को दोनों छोर पर विकेट लेने पड़ते हैं.

इनपुट- आईएएनएस