यासिर शाह पर 3 माह का प्रतिबंध

प्रतिबंध के कारण टी20 विश्व कप, पाकिस्तान सुपर लीग और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे यासिर

By Cricket Country Staff Last Published on - February 7, 2016 6:15 PM IST
यासिर शाह पर आईसीसी ने 3 माह का प्रतिबंध लगा दिया है © AFP
यासिर शाह पर आईसीसी ने 3 माह का प्रतिबंध लगा दिया है © AFP

आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट कांउसिल) ने पाकिस्तान के लेग स्पिनर यासिर शाह पर 3 महीने का प्रतिबंध लगा दिया है। गौरतलब है कि यासिर शाह को प्रतिबंधित दवाओं के सेवन का दोषी पाया गया था। तीन माह के इस बैन के चलते यासिर पाकिस्तान सुपर लीग(पीएसएल), आईसीसी टी20 विश्व कप 2016 और एशिया कप जैसे टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। हालांकि उनको जून में होने वाले इंग्लैंड दौरे के लिए पाकिस्तान टीम में चुना गया है। प्रतिबंधित दवाओं के सेवन के चलते यासिर शाह को आईसीसी ने प्रतिबंधित कर दिया था जिसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन ने यासिर के बारे में सफाई देते हुए कहा था कि उन्होने गलती से अपनी पत्नी की दवा का सेवन कर लिया था। ALSO READ: ऑस्ट्रेलिया महिला बनाम भारतीय महिला टीम के बीच तीसरे वनडे का फुल स्कोरकार्ड

यासिर के परिवार में हाई बल्ड प्रेशर की समस्या है जिसके कारण यासिर के अंकल हर्ट अटैक से गुजरना पड़ा था। यासिर की पत्नी भी ब्लड प्रेशर की समस्या से पीड़ित हैं और यासिर ने अपनी पत्नी की दवा को अनजाने में ले लिया था जिसकी वजह से उनके सैंपल में प्रतिबंधित दवा पाई गई। शहरयार खान ने आगे कहा कि प्रतिबंधित दवा के संन्दर्भ में जो शुरूआती डिटेल मिली थी वो पूरी नहीं थी अब हमारे पास पूरी डिटेल है और हमारे डॉक्टरों ने सैंपल b टेस्ट की मांग की है। शहरयार ने आगे बताया कि हम एक अपील फाइल करने की तैयारी कर रहे हैं और उम्मीद करते है कि यासिर को कम से कम सजा हो क्योंकि इस दवा का सेवन उन्होने गलत कारणों से नहीं किया था।

Powered By 

यदि यासिर पाकिस्तान के लिए विश्व कप में हिस्सा नहीं ले पाते हैं तो ये पाक टीम के लिए बड़ा झटका होगा। क्योंकि भारतीय विकेटों पर यासिर टीम के प्रमुख हथियार साबित हो सकते है। यासिर ने 2014 में यूएई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलते हुए टेस्ट डेब्यू किया था। यासिर के नाम पाकिस्तान के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज है।