क्रिकेट को 2032 ओलिंपिक में शामिल करने की मुहिम, जय शाह ने IOC चीफ से की मुलाकात

लॉस एंजिल्स खेलों के जरिए 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा, इससे पहले क्रिकेट को आखिरी बार पेरिस में 1900 में ओलंपिक गेम में शामिल था.

By Akhilesh Tripathi Last Updated on - January 21, 2025 8:14 PM IST

Jay Shah meets IOC chief: अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अध्यक्ष जय शाह ने अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति (आइओसी) के 30 जनवरी से लुसाने में होने वाले विशेष सत्र से पहले आइओसी के प्रमुख थॉमस बाक से मुलाकात की.

क्रिकेट को लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया है और इस दृष्टि से यह बैठक महत्वपूर्ण मानी जा रही है. आईसीसी ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर दोनों प्रमुख प्रशासकों की बैठक की तस्वीरें पोस्ट की.

Powered By 

आईसीसी ने एक्स पर पोस्ट किया, लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक खेलों के बाद भी क्रिकेट को ओलंपिक खेल के रूप में शामिल करने को लेकर प्रयास जारी हैं, आईसीसी के अध्यक्ष जय शाह ने इस सप्ताह स्विट्जरलैंड के लुसाने में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के अध्यक्ष थॉमस बाक से मुलाकात की.

क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने के प्रयास में जुटे हैं शाह

शाह को पिछले साल आईसीसी का अध्यक्ष चुना गया था तथा उन्होंने एक दिसंबर को पदभार ग्रहण किया था. वह क्रिकेट को ओलंपिक में नियमित खेल के रूप में शामिल करने को लेकर प्रयासरत हैं. शाह भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान ब्रिस्बेन में थे जहां उन्होंने 2032 में ब्रिस्बेन में होने वाले ओलंपिक खेलों की आयोजन समिति के प्रमुख सिंडी हुक और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ निक हॉकले से मुलाकात की, ताकि उन्हें ओलंपिक 2032 में क्रिकेट को शामिल करने के लिए राजी किया जा सके.

क्रिकेट लॉस एंजिल्स खेलों के जरिए 128 साल बाद ओलंपिक में वापसी करेगा, इससे पहले क्रिकेट को आखिरी बार पेरिस में 1900 में हुए ओलंपिक खेलों में शामिल किया गया था.