विकेट लेने के बाद क्या करते हैं पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली? देखिए वीडियो

शोएब मलिक ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली का लिया इंटरव्यू

By Anoop Dev Singh Last Published on - October 19, 2017 9:30 AM IST
हसन अली © Getty Images
हसन अली © Getty Images

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हसन अली चैंपियंस ट्रॉफी से लेकर अबतक शानदार प्रदर्शन करते आ रहे हैं। चैंपियंस ट्रॉफी में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अब साल 2017 में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। वैसे तो हसन अली ने अपनी शानदार लाइन लेंथ और रिवर्स स्विंग से सभी को प्रभावित किया है लेकिन इसके अलावा विकेट लेने के बाद उनका जश्न मनाने का अंदाज भी क्रिकेट फैंस के बीच खासा लोकप्रिय हुआ है। सोशल मीडिया पर हसन अली के जश्न पर कई तरह की बातें कही गई, किसी ने कहा कि वो विकेट लेने के बाद जेनरेटर चलाते हैं लेकिन हसन अली ने खुद खुलासा किया है कि वो जेनरेटर नहीं चलाते बल्कि बम फोड़ते हैं।

शोएब मलिक से खास बातचीत करते हुए हसन अली ने कहा, ‘सोशल मीडिया पर लोग कह रहे हैं कि मैं विकेट लेने के बाद जेनरेटर चलाता हूं लेकिन ऐसा नहीं है। विकेट लेने के बाद मैं बम फोड़ता हूं।’ शोएब मलिक ने हसन अली से उनके अच्छे प्रदर्शन का राज भी पूछा तो उन्होंने कहा, ‘मुझे खुद पर भरोसा है, मैंने मेहनत की है इसीलिए मैं अच्छा प्रदर्शन कर सका हूं।’

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/quaid-e-azam-trophy-2017-salman-butt-faces-twitterati-trolls-after-complaining-about-cheating-652631″][/link-to-post]

हसन अली ने वनडे क्रिकेट में अपने 50 विकेट भी पूरे कर लिए हैं। हसन अली वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज हैं। हसन अली ने सिर्फ 24 मैच में 50 विकेट लेकर महान तेज गेंदबाज वकार यूनिस को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने 27 वनडे में ये मुकाम हासिल किया था।