जाल में फांसने के लिए जानबूझकर फेंकी थी शॉर्ट गेंद, धोनी के छक्के ने किया हाल बेहाल
एमएस धोनी 17 रन बनाकर नाबाद रहे।

जब भी एमएस धोनी मैदान में होते हैं, तो दर्शकों को उम्मीद होती है कि कम से कम उनके बल्ले से एक छक्का जरूर देखने को मिलेगा। वैसे धोनी अपने फैन्स को निराश होने का मौका नहीं देते और ऐसे आतिशी शॉट लगा ही देते हैं। रविवार को न्यूजीलैंड के खिलाफ खेले गए वॉर्म अप मैच में धोनी ने एक बार फिर से बेहतरीन अंदाज में छक्का जड़ा। दरअसल यह एक शॉर्ट पिच गेंद थी जिस पर न्यूजीलैंड के गेंदबाज ट्रेट बोल्ट उन्हें स्वीपर कवर पर लगे फील्डर के हाथों कैच आउट करवाना चाहते थे लेकिन शायद वह धोनी की ताकत का अंदाजा लगाना भूल गए थे।
धोनी ने अपनी ताकत के सहारे स्वीपर कवर पर लगे खिलाड़ी के सिर के ऊपर से गेंद को छह रनों के लिए बाउंड्री लाइन के बाहर भेज दिया और इस तरह ट्रेंट बोल्ट की योजना धरी की धरी रह गई। टीम इंडिया न्यूजीलैंड के द्वारा दिए गए 190 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही थी और यह वाकया भारतीय पारी के 25वें ओवर का है।
बाद में टीम इंडिया ने मैच डकवर्थ लुईस नियम से 45 रनों से जीत लिया। न्यूजीलैंड ने भारत को 190 रनों का लक्ष्य दिया था। जवाब में टीम इंडिया ने 26 ओवर में 3 विकेट खोकर 126 रन बनाए लेकिन इस बीच बारिश के चलते खेल रुक गया। आखिर में मैच का फैसला डकवर्थ लुईस नियम से हुआ जिसमें टीम इंडिया को विजेता घोषित कर दिया गया। टीम इंडिया के लिए सबसे ज्यादा रन कप्तान विराट कोहली ने बनाए। उन्होंने 55 गेंद में नाबाद 52 रनों की पारी खेली। ये भी पढ़ें-आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी, भारत बनाम न्यूजीलैंड वॉर्मअप मैच का स्कोरकार्ड
शिखर धवन ने भी 59 गेंद में 40 रनों की पारी खेली। विकेटकीपर एमएस धोनी ने नाबाद 17 रन बनाए। टीम इंडिया अगला वॉर्म अप मैच मंगलवार को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगी। वहीं, चैंपियंस ट्रॉफी का पहला मैच पाकिस्तान के खिलाफ 4 जून को खेलेगी। इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाजों ने कमाल कर दिया। मोहम्मद शमी और भुवनेश्वर कुमार ने 3-3 विकेट झटके और न्यूजीलैंड की पारी को ढहाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।