AUS vs ENG: ऑस्ट्रेलिया की धुआंधार शुरुआत, इंग्लिस के तूफान में उड़ी इंग्लैंड
चैंपियंस ट्रॉफी में ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक मुकाबले में इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी है.
Australia Beat England: चैंपियंस ट्रॉफी में आज फैंस को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिला है. इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने अपने चिर प्रतिद्वंदी इंग्लैंड को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला हाई स्कोरिंग रहा. जिसमें ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने अंत तक प्रेशर को सही तरह से हैंडल किया और मुकाबला अपने नाम किया.
ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मुकाबले में सबसे शानदार पारी विकेटकीपर बल्लेबाज जोस इंग्लिस ने खेली. इंग्लिस ने इंग्लैंड के गेंदबाजों को बुरी तरह धोते हुए 86 गेंद पर 8 चौके 6 छक्के की मदद से तूफानी 120 रन की शतकीय पारी खेली. इंग्लिस ने कंगारू टीम को इस मुकाबले में शानदार जीत दिलाई.
इंग्लैंड का बड़ा स्कोर नहीं आया काम
इंग्लैंड टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 351 रन का बड़ा स्कोर बोर्ड पर बनाया था. इंग्लैंड टीम के सलामी बल्लेबाज बेन डकेट ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 165 रन की पारी खेली थी. इंग्लैंड का टोटल देख सबको यही लगा था कि यह मुकाबला इंग्लैंड जीत जाएगी लेकिन ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज खास तौर पर जोश इंग्लिस अलग मकसद के साथ मैदान पर उतरे और शानदार जीत टीम को दिलाई.