अकरम ने पाक पेसर शाहीन आफरीदी को बताया भविष्य का सितारा

इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लॉर्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर 6 विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया

By Press Trust of India Last Updated on - July 7, 2019 5:19 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह आफरीदी के विश्व कप में प्रदर्शन को देखते हुए वसीम अकरम ने इस युवा को भविष्य का स्टार करार दिया।

पढ़ें: जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर बोले रोहित-ऐसी चीजों से ध्‍यान भंग होता है

Powered By 

इस युवा खिलाड़ी ने शुक्रवार को लॉर्ड्स पर बांग्लादेश पर मिली जीत में 35 रन देकर 6 विकेट के शानदार स्पैल से पाकिस्तान की ओर से विश्व कप में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बनाया।

अंतिम ग्रुप मैच में जीत के बावजूद पाकिस्तानी टीम सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करने में असफल रही और नेट रन रेट के कम होने से बाहर हो गई।

अंतिम चार में नहीं पहुंचने का मलाल हालांकि शाहीन और कई अन्य उभरते हुए पाकिस्तान सितारों के प्रदर्शन से थोड़ा कम हो गया।

पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल से उत्साहित हैं ऑस्ट्रेलियाई कप्तान फिंच

पाकिस्तान की 1992 विश्व कप में चमके वसीम ने कहा कि वह शाहीन की प्रगति को देखकर खुश हैं। हालांकि इस खिलाड़ी को चौथे मैच तक अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया था।

इस पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, ‘निश्चित रूप से, शाहीन भविष्य का एक सितारा है और तेज गेंदबाजों की अगली पीढ़ी के लिए रोशनी की किरण है।’

उन्होंने कहा, ‘शाहीन बहुत मेहनती है और काफी तेजी से सीखता है इसलिए उसकी यह खासियत उसे आगे तक ले जा सकती हैं।’ वसीम ने कहा, ‘शाहीन एक विकेट लेने वाला गेंदबाज है और विश्व कप से पहले ही यह पता था इसलिए मैं थोड़ा हैरान हूं कि उसे टूर्नामेंट के शुरू से क्यूं नहीं खिलाया गया।’