हमने सिर्फ गुलबदिन नैब को निशाना बनाया : इमाद वसीम
बोले- हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे
पाकिस्तान को शनिवार को हेडिंग्ले मैदान पर अफगानिस्तान के खिलाफ रोमांचक जीत दिलाने वाले हरफनमौला खिलाड़ी इमाद वसीम ने कहा है कि जब वह बल्लेबाजी करने गए तो उनकी कोशिश पूरे 50 ओवर खेलने की थी।
पढ़ें: पाक की जीत में चमके इमाद, सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम
अफगानिस्तान ने पाकिस्तान को 228 रनों का लक्ष्य दिया था लेकिन अफगानी फिरकी ने पाकिस्तान के लिए संकट पैदा कर दिया था और उसके छह विकेट महज 156 रनों पर ही गिरा दिए थे। ऐसे समय में इमाद ने एक छोर संभाले रखा और नाबाद 49 रनों की पारी खेल अपनी टीम को जीत दिलाई।
इमाद ने न सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद से भी अच्छा योगदान दिया और दो विकेट हासिल किए। इस प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया।
इमाद ने कहा, ‘जब मैं बल्लेबाजी के लिए गया था तब राशिद खान बेहतरीन गेंदबाजी कर रहे थे। ईमानदारी से कहूं तो मैं उन्हें पकड़ नहीं पा रहा था। मैं बस विकेट पर खड़ा रहना चाहता था और पूरे 50 ओवर खेलना चाहता था।’
पढ़ें: जयवर्धने और पोंटिंग के इस विशिष्ट क्लब में शामिल हुए कप्तान
बाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, ‘हमारे पास गुलबदिन नैब के अलावा कोई और गेंदबाज नहीं था जिसे निशाना बनाया जाए। विकेट पर काफी स्पिन थी। उनके पास विश्व स्तरीय स्पिनर हैं इसलिए हमारी रणनीति थी कि जब तेज गेंदबाज आएंगे तब आक्रमण करेंगे।’
इमाद ने यहां मौजूद दर्शकों का भी शुक्रिया अदा किया और कहा, ‘दर्शकों का शुक्रिया। यहां घर जैसा लगा। हम नहीं जानते कि क्या होने वाला है। अब हमें अपने ऊपर भरोसा है कि हम जीत सकते हैं।’