अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों को जय शाह ने दी सौगात, आईसीसी इस तरह करेगा मदद
अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों की मदद के लिए आईसीसी आगे आया है. आईसीसी ने इसके लिए स्पेशल टास्क फोर्स बनाया है.
ICC Will Help Displaced Afghan Women Cricketer: आईसीसी के मुखिया जय शाह ने अफगानिस्तान की विस्थापित महिला क्रिकेटरों को बड़ी सौगात दी है. दरअसल, आईसीसी के चीफ ने बीसीसीआई, इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड और ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट के साथ हाथ मिलाया है.
आईसीसी ने इन बोर्ड के साथ मिलकर अफगानिस्तान से विस्थापित महिला क्रिकेटरों के समर्थन हेतु एक विशेष टास्क फोर्स और सहायता कोष की घोषणा की. इस पहल का उद्देश्य इन खिलाड़ियों को क्रिकेट करियर चलाना और व्यक्तिगत विकास के अवसर प्रदान करना है.
अफगानिस्तान की महिला क्रिकेटर्स को मिलेगी मदद
ICC अध्यक्ष जय शाह ने कहा, “अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद में, हम बराबरी को बढ़ावा देने और यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध हैं कि हर क्रिकेटर को अपने हालात की परवाह किए बिना चमकने का अवसर मिले. हमारे मूल्यवान साथियों के साथ मिलकर, हम इस टास्क फोर्स और सहायता कोष की शुरुआत कर रहे हैं, ताकि विस्थापित अफगान महिला क्रिकेटरों को खेल में अपनी यात्रा जारी रखने में मदद मिल सके. यह पहल क्रिकेट की वैश्विक वृद्धि और इसकी एकता, लचीलापन और आशा की शक्ति को दर्शाती है.”
इस पहल के तहत, ICC प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए एक समर्पित कोष स्थापित करेगा, जिससे यह सुनिश्चित होगा कि इन क्रिकेटरों के पास वे सभी सुविधा हों जिनसे वह अपने पसंदीदा खेल क्रिकेट को जारी रखने के लिए जरूरी है. इसके साथ ही एक मजबूत उच्च प्रदर्शन कार्यक्रम भी होगा जिसमें शानदार कोचिंग, विश्व स्तरीय सुविधाएं और उन्हें अपनी पूरी क्षमता तक पहुंचने में मदद करने के लिए सरल मार्गदर्शन प्रदान किया जाएगा.
आपको बता दें कि अफगानिस्तान में तालिबान सरकार के गठन के बाद से वहां का महिला क्रिकेट बंद हो चुका है. अफगानिस्तान की महिला क्रिकेट बंद होने के बाद वहां की ज्यादातर खिलाड़ी अपने देश को छोड़ दूसरे स्थान पर रह रही हैं. यह महिला क्रिकेटर कई बार मदद की गुहार लगा चुकी हैं. अब जय शाह ने अफगानिस्तान के महिला क्रिकेटरों की उन्नति के लिए बड़ा कदम उठाने का फैसला किया है.