T20 World Cup Points Table 2021: ग्रुप-2 में केवल स्‍कॉटलैंड से आगे है भारत, वापसी की डगर में ये है सबसे बड़ा रोड़ा

T20 World Cup Points Table 2021: टी20 विश्‍व कप 2021 में भारत ने अपने दोनों शुरुआती मैच गंवा दिए हैं.

By India.com Staff Last Published on - November 1, 2021 8:56 AM IST

T20 World Cup Points Table 2021: टी20 वर्ल्‍ड कप 2021 के प्‍वाइंट्स टेबल का अंकगणित रविवार को न्‍यूजीलैंड से हार के बाद तेजी से भारत के विपरीत चला गया है. आलम ये है कि सितारों से सजी भारतीय टीम सुपर-12 के ग्रुप-2 के प्‍वाइंट्स टेबल पर हाशिए पर है. भारत के अलावा इस ग्रुप में केवल स्‍कॉटलैंड ही एक ऐसी टीम बची है जिसने अबतक टी20 वर्ल्‍ड कप में एक भी मैच नहीं जीता है. छह टीमों के प्‍वाइंट्स टेबल में भारत पांचवें स्‍थान पर है. हर ग्रुप से सेमीफाइनल में केवल दो टीमें  प्रवेश करेंगी.

Powered By 

यहां से टीम इंडिया के लिए सेमीफाइनल में प्रवेश करना असंभव सा नजर आता है. हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्‍योंकि ऐसा तभी संभव है अगर अफगानिस्‍तान की टीम न्‍यूजीलैंड को अपने अगले मैच में हरा देती है और भारत से अपने अगले मैच में हार जाती है. इसके बाद भी बात नेट रन रेट पर आ जाएगी. इस मामले में भी भारत की स्थिति खास अच्‍छी नहीं है. अगर बात भारत, अफगानिस्‍तान और न्‍यूजीलैंड के बीच तीन-तीन जीत पर आकर अटकी तो नेट रन रेट के हिसाब से सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीम की घोषणा होगी. ऐसी स्थिति में लगातार दो हार के कारण भारत की स्थिति बेहद खराब है. ग्रुप-2 से पाकिस्‍तान का नॉकआउट स्‍टेज में पहुंचना लगभग तय है क्‍योंकि उन्‍होंने अपने सभी तीन मैच जीते हैं.

T20 World Cup Points Table 2021 Super-12, Group-1

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
इंग्लैंड 3 3 0 0 0 6 +3.948
साउथ अफ्रीका 3 2 1 0 0 4 +0.210
ऑस्‍ट्रेलिया 3 2 1 0 0 4 +0.627
श्रीलंका 3 1 2 0 0 2 +0.350
वेस्‍टइंडीज 3 1 2 0 0 2 -1.598
बांग्‍लादेश 3 0 3 0 0 0 -1.069

T20 World Cup Points Table 2021 Super-12, Group-2

टीम मैच जीत हार टाई बेनतीजा प्वाइंट्स नेटरनरेट
पाकिस्तान 3 3 0 0 0 6 +0.638
अफगानिस्तान 3 2 1 0 0 4 +3.097
न्‍यूजीलैंड 2 1 1 0 0 2 +0.765
नामीबिया 2 1 1 0 0 0 -1.287
भारत 2 0 2 0 0 0 -1.609
स्कॉटलैंड 2 0 2 0 0 0 -3.562