Legends League Cricket: एड्रियन ग्रिफिथ चीफ क्रिकेट ऑपरेशन ऑफिसर नियुक्त

लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने आगामी सीजन के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी एड्रियन ग्रिफिथ को लीग के चीफ क्रिकेट ऑपरेशन ऑफिसर नियुक्त किया है.

By Vanson Soral Last Updated on - March 13, 2024 7:02 PM IST

नई दिल्ली। लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) ने आगामी सीजन के लिए वेस्टइंडीज के पूर्व खिलाड़ी एड्रियन ग्रिफिथ को लीग के चीफ क्रिकेट ऑपरेशन ऑफिसर नियुक्त किया है. ग्रिफ़िथ के पास मैच अंपायरिंग और प्रौद्योगिकी से लेकर इवेंट प्लानिंग और संचालन तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट के विभिन्न पहलुओं का नेतृत्व और प्रबंधन करने का 15 वर्षों से अधिक का अनुभव है.

एलएलसी के एक बयान के अनुसार, ग्रिफिथ जून 2024 में यूएसए में टी20 विश्व कप में आईसीसी के साथ अपना काम पूरा करने के बाद एलएलसीटी20 एपेक्स काउंसिल और तकनीकी समिति को खेल की स्थिति और आचार संहिता जैसे परिचालन दस्तावेजों को तैयार करने में सहायता प्रदान करेंगे. वह लीग में और अधिक प्रौद्योगिकी का उपयोग करने में मदद करेंगे. वह टूर्नामेंट संचालन में गवर्निंग काउंसिल को भी सहायता प्रदान करेंगे.

Powered By 

ग्रिफ़िथ ने एक बयान में कहा, “मैं एक सलाहकार और मुख्य क्रिकेट संचालन अधिकारी के रूप में लीजेंड्स लीग क्रिकेट T20 में शामिल होने के लिए रोमांचित हूं. यह खेल के विकास में योगदान देने का एक रोमांचक अवसर है. मैं खिलाड़ियों, अधिकारियों और हितधारकों के साथ मिलकर काम करने के लिए उत्सुक हूं. यह सुनिश्चित करने के लिए कि लीग सफल होती रहे.” लीजेंड्स लीग क्रिकेट (एलएलसी) का आगामी सीज़न 11 सितंबर से 5 अक्टूबर तक दो देशों, भारत और कतर में खेला जाएगा.