आईसीसी की टी20 विश्व कप टीम के कप्तान बने विराट कोहली

आईसीसी ने अपनी टीम में इंग्लैंड के 4 वेस्टइंडीज और भारत से 2-2, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश से 1-1 खिलाड़ियों को चुना है

By Jay Jaiswal Last Published on - April 4, 2016 5:46 PM IST
विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी टी20 विश्व कप टीम का कप्तान चुना है© AFP
विराट कोहली को आईसीसी ने अपनी टी20 विश्व कप टीम का कप्तान चुना है© AFP

आईसीसी(इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल) ने टी20 विश्व कप 2016 की टीम की घोषणा कर दी है। इस टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी विराट कोहली को दी गई है। आईसीसी द्वारा इस घोषित टीम में विराट के अलावा आशीष नेहरा एकलौते भारतीय खिलाड़ी हैं। रविवार को हुए टी20 विश्व कप के फाइनल में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर खिताब पर अपना कब्जा जमाया। इस जीत के साथ वेस्टइंडीज दो बार टी20 विश्व कप जीतने वाली एकलौती टीम बन गई है। आईसीसी ने टीम में विजेता वेस्टइंडीज टीम से आन्द्रे रसेल और सैमुअल बद्री को जगह दी है जबकि उपविजेता इंग्लैंड से चार खिलाड़ियों को जगह मिली है। जो रूट, जेसन रॉय, जॉश बटलर, और डेविड विलि आईसीसी की एकादश में इंग्लैंड का प्रतिनिधित्व किया है। ALSO READ: विराट कोहली चुने गए टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

इंग्लैंड के अलावा अन्य किसी टीम से दो से ज्यादा खिलाड़ी को एकादश में जगह नहीं मिली है। ऑस्ट्रेलिया से शेन वाटसन साउथ अफ्रीका से क्विटंन डीकॉक, न्यूजीलैंड से मिचेल सैंटनर को जगह दी गई है। डीकॉक को इस टीम में विकेटकीपर के तौर पर चुना गया है। बांग्लादेश के मुस्तफिजुर रहमान को टीम का 12वां खिलाड़ी चुना गया है। ALSO READ: टी20 विश्व कप में विराट कोहली और जो रूट के प्रदर्शन की तुलना

Powered By 

विराट कोहली ने इस विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करते हुए 136 की औसत से रन बनाए। विराट ने 5 मैचों में 3 अर्धशतकों की मदद से टू्र्नामेंट में कुल 273 रन बटोरे। विराट के अलावा जो रूट ने भी बल्ले से शानदार प्रदर्शन किया। वही वेस्टइंडीज को इस टूर्नामेंट में सिर्फ 1 हार मिली। वेस्टइंडीज को सुपर 10 मैचों के दौरान अफगानिस्तान ने हराया था।

आईसीसी की टी20 विश्व कप 2016 की टीम इस प्रकार है:
जेसन रॉय, क्विंटन डीकॉक(विकेटकीपर), विराट कोहली(कप्तान), जो रूट, जॉश बटलर, शेन वाटसन, आन्द्रे रसेल, मिचेल सैंटनर, डेविड विली, सैमुअल बद्री, आशीष नेहरा, मुस्तफिजुर रहमान(12वां खिलाड़ी)।