T20 WC 2024: ऐसी जगह मैच नहीं हो जहां..सुनील गावस्कर का आईसीसी पर फूटा गुस्सा, माइकल वॉन भी भड़के
माइकल वॉन ने कहा, हमारे पास पूरे मैदान को कवर करने के लिए अधिक कवर क्यों नहीं हैं, यह मेरी समझ से परे है. खेल में इतना पैसा होने के बावजूद भी हमें गीले आउटफील्ड के कारण खेल रद्द करने पड़ते हैं.
फ्लोरिडा. भारत और कनाडा का मैच गीली आउटफील्ड की वजह से रद्द करना पड़ा. इस मैच में टॉस भी नहीं हो सका. फ्लोरिडा में यह तीसरा मैच है जो बारिश की वजह से रद्द करना पड़ा है. इससे पहले श्रीलंका-नेपाल और यूएसए-आयरलैंड का मैच भी बिना कोई गेंद फेंके रद्द करना पड़ा था. लगातार मैच रद्द होने के बाद दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर का गुस्सा फूट पड़ा है. उन्होंने आईसीसी पर अपनी भड़ास निकाली है.
सुनील गावस्कर ने टीवी कार्यक्रम में कहा, आईसीसी को ऐसे जगह मैच आयोजित नहीं करने चाहिए, जहां पूरे मैदान को ढकने के लिए कवर न हों.आप पिच को ढककर मैदान के बाकी हिस्सों को गीला नहीं होने दे सकते.
सुनील गावस्कर के अलावा इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर माइकल वॉन ने भी मैच के रद्द होने से नाराजगी जताई है. माइकल वॉन ने कहा, हमारे पास पूरे मैदान को कवर करने के लिए अधिक कवर क्यों नहीं हैं, यह मेरी समझ से परे है. खेल में इतना पैसा होने के बावजूद भी हमें गीले आउटफील्ड के कारण खेल रद्द करने पड़ते हैं.
भारत-कनाडा को मिले एक-एक अंक
बता दें कि सेंट्रल ब्रोवार्ड रीजनल पार्क स्टेडियम टर्फ ग्राउंड, लॉडरहिल, फ्लोरिडा में गीली आउटफील्ड और बारिश की वजह से टॉस में देरी हुई, भारतीय समयानुसार रात 8 बजे अंपायर्स ने मैदान का मुआयना किया, मगर अंपायर्स संतुष्ट नजर नहीं आए और भारतीय समयानुसार रात नौ बजे एक बार से फिर से मैदान का मुआयना करने का निर्णय लिया. रात नौ बजे मुआयना करने के बाद अंपायर्स ने आउटफील्ड को सही नहीं पाया और मैच को रद्द करने का फैसला किया. ग्राउंड को सुखाने की काफी कोशिश की गई लेकिन ग्राउंड स्टाफ नाकाम रहा. दोनों ही टीमों को एक-एक अंक दिया गया.