2024 में USA में होगा आईसीसी टी20 विश्व कप; अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए होगी पहल

अमेरिका में क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए आईसीसी अगले टी20 विश्व कप का आयोजन यूएसए में कर सकती है।

By India.com Staff Last Published on - November 14, 2021 6:34 PM IST

साल 2024 में होने वाला टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2021 ) अमेरिका में होने की संभावना है, क्योंकि इसके लिए संयुक्त राज्य अमेरिका क्रिकेट और क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के संयुक्त रूप से बोली लगाने की उम्मीद है।

Powered By 

सिडनी मॉर्निग हेराल्ड की एक रिपोर्ट में कहा गया है, “क्रिकेट के गवर्नर संयुक्त राज्य अमेरिका को पहले टी20 विश्व कप के आयोजन के लिए चुन सकते हैं ताकि खेल को 2028 लॉस एंजिल्स ओलंपिक में शामिल करने में मदद मिल सके।

रिपोर्ट के मुताबिक, टी20 विश्व कप को उन देशों में कराने का निर्णय लिया जा सकता है, जो अब तक इस खेल से अंजान थे और अमेरिका में इस टूर्नामेंट के होने से इसका विस्तार हो सकेगा।

रिपोर्ट के अनुसार, “ये बांग्लादेश में 2014 टी20 विश्व कप के बाद से भारत, इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया द्वारा आयोजित पहला वैश्विक टूर्नामेंट नहीं होगा। उसी साल इन तीनों देशों द्वारा किए गए परिवर्तनों की वजह से भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया को 2015 से 2023 के खेल आयोजन की मेजबानी दी गई थी।”

–आईएएनएस