×

अक्टूबर-नवंबर में ही खेला जाएगा IPL; 2022 तक स्थगित हो सकता है टी20 विश्व कप

मार्च-अप्रैल में होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग को बीसीसीआई ने कोरोनावायरस लॉकडाउन की वजह से अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया था।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: May 27, 2020, 02:01 PM (IST)
Edited: May 27, 2020, 02:01 PM (IST)

कोविड-19 महामारी की वजह से स्थगित किया गया इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) का 13वां सीजन अब इसी साल अक्टूबर-नवंबर में खेला जाएगा। पीटीआई में छपी रिपोर्ट के मुताबिक आईसीसी टी20 विश्व कप को 2022 तक के लिए स्थगित करेगी।

आईसीसी 28 मई को टेली कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक बैठक का आयोजन करने वाली है, जिसके बाद विश्व कप से शेड्यूल को लेकर आखिरी फैसला सुनाया जा सकता है। हालांकि शुरुआती खबरों के मुताबिक इस टूर्नामेंट का स्थगित होना तय है।

काउंसिल के एक सदस्य ने पीटीआई से बातचीत में कहा, “इस बात की संभावना है कि गुरुवार की बोर्ड मीटिंग के दौरान टी20 विश्व कप को स्थगित किया जाए। आधिकारिक ऐलान होना या नहीं ये बड़ा सवाल है। मौजूदा हालात में आईसीसी टी20 विश्व कप के आयोजन के कम संभावना है। मुझे नहीं लगता है क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया या शीर्ष बोर्ड अधिकारियों को इससे (विश्व कप से स्थगित होने से) ऐतराज होगा।”

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज तय

टी20 विश्व कप के स्थगित होने के बाद आईपीएल के लिए अक्टूबर-नवंबर का विंडो साफ हो जाएगा। हालांकि इसका कोई आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है लेकिन बीसीसीआई साल के आखिर में 13वें सीजन के आयोजन की योजना बना रही है और विश्व कप के स्थगित होने से उन्हें ऐसा करने का मौका मिल जाएगा।

टी20 विश्व कप के स्थगित होने से आईपीएल को विंडो तो मिलेगा ही, साथ भी भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे का रास्ता भी साफ होगा। सीए इस दौरे के लिए जरिए अपने नुकसान की भरपाई कर सकेगी।

विश्व कप रद्द होने से बाईलैटरल सीरीज का रास्ता साफ

एक बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट स्थगित होने के बाद सभी देशों के बोर्ड के पास ज्यादा से ज्यादा बाईलैटरल सीरीज आयोजित करने का समय होगा।

TRENDING NOW

बोर्ड से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बीसीसीआई ने किन-किन बाईलैटरल सीरीज के लिए हामी भरी है। उन्होंने कहा, “भारतीय टीम निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया जा रही है और इंग्लैंड पांच मैचों की सीरीज के लिए भारत आ रहा है। जहां तक दक्षिण अफ्रीका टी20 सीरीज की बात है, इसका फैसला हम क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका पर छोड़ते हैं।”