ICC T20I Ranking: हैंड्रिक्‍स, फेहलुकवायो ने हासिल की करियर बेस्‍ट रैंकिंग

टी20 सीरीज में श्रीलंका को 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप करने के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों को रैंकिंग में बड़ा फायदा हुआ है।

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 25, 2019 9:16 PM IST

आईसीसी ने सोमवार को टी20 क्रिकेट की ताजा रैंकिंग जारी की, जिसमें साउथ अफ्रीका के सलामी बल्‍लेबाज रीजा हैंड्रिक्‍स और ऑलराउंडर एंडिले फेहलुकवायो ने अपने करियर की सर्वश्रेष्‍ठ रैंकिंग हासिल की। हैंड्रिक्‍स 26 स्‍थानों की बढ़त के साथ अब टी20 की बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में 15वें स्‍थान पर आ गए हैं। वहीं, फेहलुकवायो ने 14 स्‍थान की बढ़त के साथ गेंदबाजों की रैंकिंग में 10वां स्‍थान प्राप्‍ता किया।

पढ़े:- लसिथ मलिंगा मुंबई के लिए दो मैच खेल सकते हैं: रिपोर्ट

Powered By 

श्रीलंका के खिलाफ हाल ही में खत्‍म हुई टी20 सीरीज में साउथ अफ्रीका ने 3-0 से क्‍लीन स्‍वीप किया। इस सीरीज में हैंड्रिक्‍स ने दो अर्धशतकों की मदद से 139 रन बनाए थे। फेहलुकवायो ने इस सीरीज में दो मैचों में सात विकेट निकाले। इस दौरान उन्‍होंने चार विकेट हॉल भी अपने नाम किया।

साउथ अफ्रीका के कप्‍तान जेपी डुमिनी ने सीरीज में 76 रन बनाए। जिसके कारण उन्‍हें सात स्‍थानों का फायदा हुआ। वो बल्‍लेबाजों की रैंकिंग में अब 39वें से 32वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाज क्रिस मोरिस दो स्‍थानों की बढ़त के साथ 18वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं। गेंदबाज तबरेज शम्सी ने 35वां स्‍थान प्राप्‍त किया। श्रीलंका के तेज गेंदबाज 11 स्‍थानों की बढ़त के साथ टी20 की गेंदबाजों की रैंकिंग में अब 42वें स्‍थान पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें: हमें निश्चित करना होगा कि रिषभ पंत के खिलाफ ओवरप्लान ना करें

अगर टीम रैंकिंग की बात की जाए तो पाकिस्‍तान अब भी खेल के सबसे छोटे फॉर्मेट में पहले स्‍थान पर काबिज है। दूसरे स्‍थान पर भारतीय टीम है। साउथ अफ्रीका पांचवें और श्रीलंका नौवें स्‍थान पर है।