विश्व कप क्वालिफायर मैचों का पहली बार होगा टीवी पर प्रसारण, इस चैनल पर देखा जा सकता है मैच
भारत के दीप दास गुप्ता क्वालिफायर मैचों के दौरान करेंगे कामेंट्री। विश्व कप के लिए सातवें, आठवें, नौवे व 10वें नंबर की टीम का क्वालिफायर के जरिए होगा फैसला
अगला विश्व कप 2019 में इंग्लैंड में होना है, लेकिन इसके लिए क्वालिफायर राउंड जल्द ही शुरू होने वाले हैं। जिम्बाब्वे में होने वाले क्वालिफायर राउड चार मार्च से 25 मार्च तक चलेंगे। आज तक क्वालिफायर राउंड का कभी टीवी पर प्रसारण नहीं किया गया है, लेकिन इस बार क्वालिफायर मैचों का प्रसारण भी किया जाएगा। इस बात की जानकारी खुद आइसीसी ने ट्वीट कर दी।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/on-this-day-10-years-back-virat-kohlis-india-won-the-under-19-world-cup-689581″][/link-to-post]
आइसीसी की तरफ से पूरे टूर्नामेंट का ब्योरा दिया गया है। जिसमें बताया गया कि क्वालिफायर्स मैचों में से केवल 10 मैचों का प्रसारण 200 देशों में किया जाएगा। प्रसारण ग्लोबल मीडिया राइट्स पाटर्नर स्टार स्पोर्ट्स व अन्य अधिकारिक ब्रॉड्कास्टरों के माध्यम से किया जाएगा। अगर कोई ऑनालइन मैच देखना चाहता है तो आइसीसी ने इसकी व्यवस्था भी की है। मैचों के दौरान जिन लोगों को कमेंट्री के लिए चुना गया है उनमें भारत के दीप दास गुप्ता भी शामिल है। इसके अलावा मार्क बाउचर जैसे प्लेयर भी इस दौरान कमेंट्री करेंगी। दो बार की विश्व विजेता टीम वेस्टइंडीज की स्थिति इतनी खराब है कि उन्हें इस बार विश्व कप में अपनी जगह बनाने के लिए भी क्वालिफायर राउंड खेलना पड़ रहा है।
विश्व कप के लिए आखिरी चार टीमों का होगा फैसला
विश्व कप में कुल 10 टीमें मैच खेलती हैं, लेकिन टॉप आठ टीमों का विश्व कप खेलना ही तय होता है। 9वें और 10वें स्थान की टीमों का निर्णय आइसीसी क्वालिफायर राउंड के माध्यम से करती है। 10 टीमों को क्वालिफायर राउंड से गुजरना होता है। ग्रुप ए और ग्रुप बी में सभी टीमों को बांटकर टूर्नामेंट आयोजित किया गया है। चार मार्च से दोनों ग्रुप के मैच शुरू होंगे। ये मैच 12 मार्च तक चलेंगे। जिसके बाद 15 मार्च से आइसीसी सुपर सिक्स के मैच शुरू कराएगा, जो 23 मार्च तक चलेंगे। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 25 मार्च को खेला जाएगा। सारे मैच भारतीय समय अनुसार सुबह 9:30 बजे शुरू होंगे।