शेफाली वर्मा ने गेंदबाजी से किया कमाल, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 18 रन से हराया

भारत ने आठ विकेट पर 97 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 79 रन ही बना सकी। शेफाली ने अपने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके.

By Cricket Country Staff Last Published on - January 10, 2023 8:22 PM IST

अंडर-19 महिला टी20 विश्व कप में भारतीय महिला टीम ने वॉर्मअप मैच में शानदार जीत दर्ज की है. भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी. भारत के अलावा पाकिस्तान और इंडोनेशिया ने भी अपने- अपने अभ्यास मैच जीत लिए.

आईसीसी क्रिकेट डॉट कॉम के अनुसार शेफाली वर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया की टीम को 18 रनों से हरा दिया. भारत ने आठ विकेट पर 97 रन बनाये जबकि ऑस्ट्रेलिया की टीम सात विकेट पर 79 रन ही बना सकी. शेफाली ने अपने चार ओवर में आठ रन देकर तीन विकेट झटके. पार्शवी चोपड़ा ने तीन ओवर में 14 रन पर दो विकेट लिए. भारत की पारी में हृषिता बासु ने 28 और ऋचा घोष ने 12 रन बनाये.

Powered By 

अन्य मैचों में इंडोनेशिया ने जिम्बाब्वे को पाकिस्तान ने आयरलैंड को, श्रीलंका ने यूएई को, न्यूजीलैंड ने रवांडा को, इंग्लैंड ने वेस्टइंडीज को और स्कॉटलैंड ने अमेरिका को हराया.

बता दें कि आईसीसी अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 का आगाज दक्षिण अफ्रीका में 14 जनवरी से हो रहा है. 29 जनवरी को प्रतियोगिता का फाइनल खेला जाएगा. अंडर-19 महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में कुल 16 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिन्हे चार ग्रुपों में बांटा गया है. प्रत्येक ग्रुप की  शीर्ष तीन टीमें सुपर सिक्स राउंड में जाएगी, जहां टीमों को छह के दो ग्रुप में बांटा जाएगा. प्रत्येक ग्रुप की शीर्ष दो टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी.

भारतीय टीम को साउथ अफ्रीका, स्कॉटलैंड और यूएई के साथ ग्रुप डी में रखा गया है.

इनपुट- आईएएनएस