×

अंडर-19 विश्व कप 2018: पाकिस्तान को 203 रनों से मात देकर फाइनल में पहुंची टीम इंडिया

भारतीय टीम की तरफ से इशान पॉरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Published: Jan 30, 2018, 09:14 AM (IST)
Edited: Jan 30, 2018, 09:31 AM (IST)

टीम इंडिया ने क्राइस्टचर्च में खेले जा रहे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 203 रनों से हराकर अंडर-19 विश्व कप 2018 के फाइनल में जगह बना ली है। भारतीय गेंदबाजों ने 273 के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम को केवल 69 रनों पर समेट दिया। टीम इंडिया की तरफ से इशान पॉरेल ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। पॉरेल ने 6 ओवर में 17 रन देकर 4 विकेट झटके। साथ ही रियान पराग और शिवा सिंह ने भी 2-2 विकेट लिए। पाक टीम का केवल तीन बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार कर पाए।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने हेग्ले ओवल के मैदान 272 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। कप्तान पृथ्वी शॉ और मनजोत कालरा ने पारी की मजबूत नींव रखी, जिसे शुभमन गिल ने अपने शानदार शतक के दम पर एक बड़े स्कोर में तब्दील किया। गिल ने 94 गेंदो पर 102 रन बनाए, जो कि भारत-पाकिस्तान अंडर-19 विश्व कप मुकाबले का पहला शतक है। साथ ही अनुकूल रॉय ने 33 रनों की अहम पारी खेली।

टीम इंडिया के दिए 273 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाक टीम का बल्लेबाजी क्रम ताश के पत्तों की तरह बिखर गया। जिसमें अहम भूमिका भारत के इशान पॉरेल की रही। इतने बड़े स्कोर का पीछा करने के लिए किसी भी टीम को मजबूत शुरुआत की जरूरत होती है लेकिन पॉरेल ने पाक टीम को ऐसा नहीं करने दिया। पॉरेल ने शुरुआती ओवरों में पाक टीम के तीन टॉप बल्लेबाजों को आउट कर टीम को बड़े झटके दिए। पाकिस्तान टीम ने 8 ओवर के अंदर केवल 20 के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए थे। जिसके बाद विपक्षी टीम को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

TRENDING NOW

पॉरेल और पराग ने मिलकर भारतीय टीम को लगातार विकेट दिलाई। इस बीच कप्तान शॉ और शुभमन गिल ने कुछ कमाल के कैच पकड़े। जिसमें 21वें ओवर में रियान पराग की गेंद पर गिल का लिया कप्तान हसन खान का कैच सबसे बेहतरीन था। टीम इंडिया 3 फरवरी को बे ओवल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल मैच खेलेगी।