अंडर-19 विश्व कप 2018, सेमीफाइनल: भारतीय टीम ने पाकिस्तान के सामने जीत के लिए 273 रनों का लक्ष्य रखा
टीम इंडिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 272 रन बनाए।
भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे अंडर-19 विश्व कप सेमीफाइनल मैच में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विपक्षी टीम के सामने 273 रनों का लक्ष्य रखा है। भारतीय टीम की ओर से शुभमन गिल ने सबसे ज्यादा 102 रन बनाए। साथ ही सलामी बल्लेबाज मनजोत कालरा ने 47 और कप्तान पृथ्वी शॉ ने 41 रनों की पारी खेली। वहीं पाकिस्तान के मुहम्मद मुसा ने 10 ओवर में 67 रन देकर चार विकेट लिए, साथ ही मुसा ने कप्तान शॉ को रन आउट भी किया। अरशद इकबाल को भी 3 विकेट मिले।
[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/icc-under-19-world-cup-2018-shubman-gill-becomes-1st-player-to-score-a-century-in-india-pakistan-u19-cwc-match-682094″][/link-to-post]
क्राइस्टचर्च के हेग्ले ओवल मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में टीम इंडिया के कप्तान पृथ्वी शॉ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। पारी की शुरुआत करने आए कप्तान शॉ और मनजोत कालरा के बीच 89 रनों की शानदार साझेदारी बनी, जिससे भारत को मजबूत शुरुआत मिली। 16वें ओवर में शॉ रन लेने की कोशिश में मुहम्मद मूसा के हाथों रन आउट हो गए। यहां से शुभमन गिल ने पारी को संभाला। शॉ के आउट होने के कुछ देर बाद कालरा भी मूसा की गेंद पर रोहेल नाजिर को कैच थमा बैठे।
गिल और हार्विक देसाई के बीच एक छोटी साझेदारी बनी लेकिन देसाई 20 रन बनारप अरशद इकबाल की गेंद पर आउट हो गए। जिसके बाज गेंदबाज अनुकूल रॉय ने 33 रनों की संघर्षपूर्ण पारी खेली। 46वें ओवर में रॉय के आउट होने के बाद दूसरे छोर से टीम इंडिया के विकेट लगातार गिरते गए। गिल की एकतरफा शतकीय पारी की मदद से भारत ने 272 का बड़ा स्कोर खड़ा किया।