अगस्त से पहले टी20 विश्व कप के आयोजन पर कोई फैसला नहीं लेगी आईसीसी

आईसीसी टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में होना है।

By India.com Staff Last Published on - April 20, 2020 10:24 AM IST

कोरोना वायरस महामारी की वजह से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) के 13वें सीजन के रद्द होने के बाद अब आगामी टी20 विश्व कप पर भी खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि आईसीसी (ICC) ने अभी तक टूर्नामेंट के आयोजन में बदलाव को लेकर कोई घोषणा नहीं की है। काउंसिल का कहना है कि वो अगस्त के बाद ही विश्व कप को लेकर फैसला कर सकेंगे।

Powered By 

बता दें कि टी20 विश्व कप का आयोजन 18 अक्टूबर से 15 नंवबर के बीच ऑस्ट्रेलिया में किया जाना है। लेकिन अब खबर है कि इस टूर्नामेंट को अगले साल तक के लिए स्थगित किया जा सकता है।

टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के मुताबिक आईसीसी अधिकारी ने कहा, “फिलहाल स्थिति धूमिल है और लोगों का स्वास्थय ही प्राथमिकता है। हालांकि, अगर स्थिति अगले कुछ महीनों में सुधर जाती है तो? अगर आईसीसी ये ऐलान करता है कि टी20 विश्व कप मई तक के लिए स्थगित हो गया है और चीजें अगले कुछ महीनों में सुधर जाती है और फिर हमें एहसास होता है कि हमने जल्दबाजी में फैसला लिया।”

उन्होंने आगे कहा, “आईसीसी इस टूर्नामेंट के भविष्य पर फैसला करने के लिए अगस्त तक पूरा समय लेगी। उससे पहले किसी घोषणा की उम्मीद ना करें।”

दुनिया भर में तेजी से फैल रहे कोरोना वायरस की वजह से टोक्यो ओलंपिक और विंबलडन समेत कई बड़ी खेल प्रतियोगिताएं रद्द हो चुकी हैं। बीसीसीआई ने भी भारत में लॉकडाउन की अवधि बढ़ने के साथ ही आईपीएल 2020 टूर्नामेंट को रद्द कर दिया।

आईसीसी अधिकारी ने आगे कहा, “फिलहाल, सब कुछ तय योजना के हिसाब से हो रहा है और माना जा रहा है कि टूर्नामेंट तय शेड्यूल पर ही होगा। इसलिए ऑस्ट्रेलिया में मौजूद आईसीसी की लोकल आयोजक समिति अपना काम तेजी से कर रही है।”