टी20 विश्व कप 2020 खिताब जीत सकती है इंग्लैंड : लॉरेन विनफील्ड

ऑस्ट्रेलिया में आयोजित होने वाला आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 21 फरवरी से शुरू होगा।

By Indo-Asian News Service Last Published on - February 15, 2020 6:36 PM IST

इंग्लैंड की लॉरेन विनफील्ड ने कहा है कि ऑस्ट्रेलिया में होने वाला टी20 विश्व कप 2020 में उनकी टीम खिताब जीत सकती है और इसके लिए जरूरी है कि टीम अब तक के सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट में अपनी पूरी ताकत के साथ खेले।

इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन हालिया दौर में ज्यादा अच्छा नहीं रहा है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के साथ हाल ही में खेली गई टी20 ट्राई सीरीज में वो अपने प्रदर्शन में निरंतरता नहीं रख पाई थी।

Powered By 

आईसीसी ने विनफील्ड के हवाले से लिखा है, “मुझे नहीं लगता कि हम इस बात से वाकिफ हैं कि हमारी बल्लेबाजी कितनी अच्छी है। ये हमारे लिए अच्छी बात है। हमारी कोच बदली हैं और हमारे बल्लेबाजी क्रम में भी बदलाव आया है। कुछ युवा खिलाड़ी आई हैं जिनके आने से टीम में बदलाव आया है। ये टीम अब टी 20 विश्व कप 2018 से बिल्कुल अलग टीम लग रही है।”

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने कहा- विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचना प्राथमिकता

इंग्लैंड की बल्लेबाज का मानना है कि टी20 का फॉर्मेट ऐसा है कि यहां कोई भी टीम प्रबल दावेदार नहीं होती है। उन्होंने कहा, “मुझे लगता है कि यह अभी तक का सर्वश्रेष्ठ विश्व कप होगा। इस प्रारूप में, इस देश में और जिस तरह की टीमें हैं, मुझे लगता है कि यह अभी तक का सबसे प्रतिस्पर्धी टूर्नामेंट होगा।”