ICC women world T20 2018: मैथ्‍यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन से विंडीज सेमीफाइनल में

विंडीज ने श्रीलंका को 83 रन से रौंद दिया।

By Cricket Country Staff Last Published on - November 17, 2018 4:24 PM IST

ओपनर हेली मैथ्‍यूज के ऑलराउंड प्रदर्शन के बूते वेस्‍टइंडीज ने श्रीलंका को 83 रन से रौंदकर आईसीसी महिला वर्ल्‍ड टी-20 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

मेजबान वेस्‍टइंडीज के टॉप ऑर्डर के तीन बल्‍लेबाजों ने कुल 152 रन जोड़ अपनी टीम का कुल स्‍कोर 5 विकेट पर 187 रन पर पहुंचाया। जवाब में श्रीलंकाई टीम 17.4 ओवर में 104 रन पर ढेर हो गई।

Powered By 

मैथ्‍यूज ने पहले बल्‍लेबाजी में और बाद में गेंदबाजी में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्‍होंने 36 गेंदों पर 62 रन बनाए जिसमें 8 चौके और 2 छक्‍के शामिल थे। डिएंड्रा डोटिन ने 35 गेंदों पर 8 चौकों की मदद से 49 रन की पारी खेली। कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर ने 25 गेंदों पर 41 रन बनाए।

श्रीलंका की ओर से कप्‍तान चामरी अटापट्टू ने सबसे अधिक 44 रन का योगदान दिया। श्रीलंका के तीन बल्‍लेबाज ही दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके।

मैथ्‍यूज और डोटिन ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़े

ओपनर मैथ्‍यूज और डोटिन ने पहले विकेट के लिए 94 रन जोड़कर विंडीज को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने 72 गेंदों में ये रन बनाए। मैथ्‍यूज ने अपना अर्धशतक 25 गेंदों पर पूरा किया।

संक्षिप्‍त स्‍कोर : वेस्‍टइंडीज 20 ओवर में 5 विके पर 187 रन (हेली मैथ्‍यूज 62,डिएंड्रा डोटिन 49, स्‍टेफनी टेलर 41, ओशादी रानासिंघे 1/21)।

श्रीलंका 17.4 ओवर में 104 रन पर ऑलआउट (चामरी अटापटू 44, हेली मैथ्‍यूज 3/16)।