न्‍यूजीलैंड ने वर्ल्‍ड चैंपियन इंग्‍लैंड को क्‍लीन स्‍वीप करने से रोका

इंग्‍लैंड की ओर से टैमी ब्‍यूमोंट ने 53 रन की पारी खेली।

By Kamlesh Rai Last Published on - July 14, 2018 9:23 PM IST

सोफी डेवाइन की नाबाद 117 रन की पारी और स्पिनर लेह कास्पेरेक की शानदार गेंदबाजी के सहारे न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीम ने तीसरे वनडे मैच में इंग्लैंड को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 3-0 से क्लीन स्वीप करने से रोक दिया।

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-england-2nd-odi-kuldeep-yadav-equals-ajit-agarkar-mitchell-mcclenaghans-record-of-most-wickets-after-22-matches-726457″][/link-to-post]

Powered By 

इंग्लैंड की तरफ से ऐमी जोन्स और टैमी ब्‍यूमोंट की सलामी जोड़ी ने शतकीय साझेदारी की जिसके सहारे इंग्लैंड एक बड़े स्कोर की तरफ बढ़ता दिखा।

लेकिन ब्‍यूमोंट के 53 रन पर आउट होने के बाद विकेटों का झड़ना शुरू हो गया और विश्व विजेता टीम ने अगले 115 रन जोड़ने के साथ सारे विकेट गंवा दिए। टीम इससे 219 रन ही बना सकी। न्यूजीलैंड की कास्पेरेक ने 39 रन देकर पांच विकेट झटके।

इसके बाद डेवाइन ने 117 गेंदों में इतने ही रन की नाबाद पारी खेली और कैथरीन ब्रंट की गेंद पर छक्का जड़ते हुए मैच न्यूजीलैंड के नाम कर दिया।


मेहमान टीम ने पांच ओवर से ज्यादा का खेल बाकी होने से पहले ही जीत हासिल की।