महिला विश्व कप 2017: मैच देखने के लिए नंगे पैर दौड़े Mr. खिलाड़ी अक्षय कुमार
अक्षय कुमार टीम इंडिया का मैच देखने के लिए नंगे पैर ट्रेन में चढ़े।

महिला विश्व कप फाइनल में टीम इंडिया के इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले को देखने के लिए हर भारतीय क्रिकेटप्रेमी सुबह से ही बेताब था। सुबह-सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जहां सभी खिलाड़ियों को अलग-अलग ट्वीट करके उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं तो अन्य सेलिब्रिटीज ने भी टीम इंडिया को अपने-अपने अंदाज में शुभकामनाएं भेजीं। लेकिन इसी बीच बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार सबसे आगे रहे। अक्षय ने सिलसिलेवार ट्वीट करते हुए टीम इंडिया के लिए अपने प्रेम को जाग्रत किया।
उन्होंने ट्वीट करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया और बताया कि वह टीम इंडिया का मैच देखने के लिए बहुत उत्साहित हैं। उन्होंने बताया कि वह इतने ज्यादा उत्साहित जिंदगी में पहले कभी नहीं हुए। टीम इंडिया का मैच देखने को जल्दी पहुंचने के लिए वह नंगे पैर ट्रेन में चढ़े हैं। उन्होंने बताया कि मैं लीड्स से लंदन जा रहा हूं, टीम इंडिया का मैच देखने के लिए। उम्मीद करता हूं कि मैं टाइम पर पहुंच जाऊं। वैसे अक्षय कुमार टाइम से मैदान पर पहुंच गए और तिरंगा लहराते नजर आए। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017, फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड (लाइव ब्लॉग)]
इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 228/7 का स्कोर बनाया है और टीम इंडिया को 229 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की ओर से नटाली सीवर ने सर्वाधिक 51, सारा टेलर ने 45 और कैथरीन ब्रंट ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक 3, पूनम यादव ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम पर शुरू से दबाव बनाए रखा और उन्हें एक बार भी दबाव से उबरने का मौका नहीं दिया। झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाले।