×

महिला विश्व कप 2017: टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 95 रनों से रौंदा

टीम इंडिया की ओर से एकता बिष्ट ने 5 विकेट लिए।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Published: Jul 02, 2017, 09:16 PM (IST)
Edited: Jul 02, 2017, 09:20 PM (IST)

टीम इंडिया © Getty Images
टीम इंडिया © Getty Images

महिला विश्व कप में टीम इंडिया ने अपनी चिरप्रतिद्वंदी पाकिस्तान को 95 रनों से हरा दिया और टूर्नामेंट में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज की। इस जीत के साथ टीम इंडिया 6 अंकों के साथ प्वाइंट टेबल में शीर्ष पर पहुंच गई है। टीम इंडिया के द्वारा दिए गए 170 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान टीम 38.1 ओवरों में 74 रनों पर ऑलआउट हो गई। पाकिस्तान की ओर से सिर्फ दो बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू पाईं। वहीं चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाईं।

पाकिस्तान की ओर से ओपनर नाहिदा खान ने 23 रन बनाए वहीं कप्तान सना मीर 29 रन बनाकर आउट हुईं। टीम इंडिया की ओर से एकता बिष्ट ने बेहतरीन गेंदबाजी का प्रदर्शन करते हुए 18 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा झूलन गोस्वामी, दीप्ति शर्मा और हरमनप्रीत कौर को एक-एक विकेट मिला। मानसी जोशी को दो विकेट मिले।

इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही और सलामी बल्लेबाजी स्मृति मंधाना 2 रन बनाकर तीसरे ओवर में दियाना बेग की गेंद पर एल्बीडब्ल्यू आउट हो गईं। इसके बाद पूनम राउत ने दीप्ति शर्मा के साथ 67 रनों की साझेदारी निभाई और टीम इंडिया को संकट से उबारा। लेकिन नाशरा संधू के स्पैल ने टीम इंडिया को एक-एक रन के लिए मोहताज कर दिया और इसी दौरान पूनम रउत 47 रन बनाकर आउट हो गईं। उनके बाद कप्तान मिथाली राज भी 8 रन बनाकर चलती बनी। [भारत बनाम वेस्टइंडीज, चौथा वनडे लाइव स्कोरकार्ड देखने के लिए क्लिक करें]

कुछ देर में विकटों की पतझड़ लग गया। देखते ही देखते टीम इंडिया के 111 रनों पर 6 विकेट गिर गए। ऐसी विपरीत परिस्थिति में सुषमा वर्मा ने छोटी और मझोल साझेदारी निभाते हुए टीम इंडिया को 150 के पार पहुंचाया और आखिरकार टीम इंडिया ने 50 ओवरों में 9 विकेट पर 169 रन बनाए।

TRENDING NOW

भारत की ओर से पूनम राउत ने सर्वाधिक 47और विकेटकीपर बल्लेबाज सुषमा वर्मा ने 33 रन बनाए। उनके अलावा दीप्ती शर्मा ने भी 28 रनों का योगदान दिया। इस दौरान टीम इंडिया की 6 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाईं। नाशरा संधू के अतिरिक्त पाकिस्तान की ओर से सादिया यूसुफ ने 2 वहीं आस्माविया इकबाल और दियाना बेग ने 1-1 विकेट लिए। पाकिस्तान की बाएं हाथ की स्पिनर नाशरा संधू ने 26 रन देकर चार विकेट लिए।