झूलन गोस्वामी की खतरनाक गेंदबाजी के आगे पस्त हुई इंग्लैंड, टीम इंडिया को 229 रनों का लक्ष्य
झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके

महिला विश्व कप 2017 के फाइनल में इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवरों में 228/7 का स्कोर बनाया है और टीम इंडिया को 229 रन बनाने का लक्ष्य दिया है। इंग्लैंड की ओर से नटाली सीवर ने सर्वाधिक 51, सारा टेलर ने 45 और कैथरीन ब्रंट ने 34 रनों की पारी खेली। वहीं, भारत की ओर से झूलन गोस्वामी ने सर्वाधिक 3, पूनम यादव ने 2 और राजेश्वरी गायकवाड़ ने 1 विकेट लिया। टीम इंडिया ने इंग्लैंड टीम पर शुरू से दबाव बनाए रखा और उन्हें एक बार भी दबाव से उबरने का मौका नहीं दिया। झूलन गोस्वामी ने 23 रन देकर 3 विकेट झटके। इस दौरान उन्होंने 3 ओवर मेडन भी डाले।
इससे पहले टॉस जीतने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड टीम की शुरुआत ठीक-ठाक रही। पहले विकेट के लिए लॉरेन विनफील्ड (24) और टैमी बीयुमोंट (23) ने 11 ओवरों में 47 रन जोड़े। इसी दौरान बीयुमोंट ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने 400 रन पूरे कर लिए। इस तरह से महिला विश्व कप के इतिहास में वह एक एडीशन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गईं। उनके पहले यह कारनामा उनकी हमवतन जेन ब्रिटिन ने साल 1993 वर्ल्ड कप में किया था। बीयुमोंट मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वह अबतक 9 मैचों में 45.56 की औसत से 410 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है।
वैसे लॉरेन और बीयुमोंट जल्दी-जल्दी आउट हो गईं और इंग्लैंड के 2 विकेट 60 रन पर गिर गए। इससे पहले कि इंग्लैंड टीम संभलती पूनम यादव ने इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (1) को भी पवेलियन भेज दिया। ऐसी विपरीत परिस्थिति में नटाली सीवर जम गईं और सारा टेलर के साथ चौथे विकेट के लिए 83 रन जोड़े। इसी बीच जब सारा (45) अर्धशतक के करीब पहुंची तो झूलन गोस्वामी ने उन्हें आउट कर दिया। इसी ओवर में झूलन ने फ्रान विल्सन (0) को भी चलता किया। इस तरह से इंग्लैंड की पारी एक बार फिर से जूझने लगी। [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017, फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड (लाइव ब्लॉग)]
इसके थोड़ी देर बाद नाटाली शीवर ने अपना अर्धशतक पूरा किया और लगा कि वह इंग्लैंड की नैय्या पार लगा जाएंगी लेकिन झूलन ने फिर से शानदार गेंदबाजी की और सीवर (51) को आउट कर दिया और इंग्लैंड का स्कोर 37वें ओवर में 164/6 कर दिया। इसके बाद इंग्लैंड का रन रेट खासा गिर गया था ऐसे में बल्लेबाज कैथरीन ब्रंट ने मैदान के चारों ओर कुछ खूबसूरत स्ट्रोक खेले। ब्रंट तेजी से इंग्लैंड को अच्छे स्कोर की ओर ले जाने को उतावली दिख रही थीं लेकिन इसी बीच दीप्ति शर्मा ने शानदार अंदाज में कैथरीन (34) को रन आउट कर दिया। इस तरह से इंग्लैंड के 46वें ओवर में 196 रन पर 7 विकेट गिर गए। वैसे नौंवे विकेट के लिए लौरा मार्श (14) और जैनी गन (25) ने 25 गेंदों में 32 रनों की साझेदारी निभाई और इंग्लैंड को 50 ओवरों में 228/7 के स्कोर तक पहुंचाया।