इंग्लैंड के खिलाफ फाइनल मुकाबले में भारत की पहले गेंदबाजी
फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। भारतीय टीम पहले गेंदबाजी करेगी और टीम के गेंदबाज शुरुआत से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाने की कोशिश करेंगे। दोनों देशों के बीच ये मुकाबला लॉर्ड्स के एतिहासिक क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जा रहा है। दर्शक इस मैच को देखने के लिए भारी मात्रा में पहुंचे हैं और पूरा स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा है। फाइनल मुकाबले के लिए दोनों टीमों में कोई बदलाव नहीं किया गया है। भारत बनाम इंग्लैंड फाइनल मैच के लाइव ब्लॉग को पढ़ने के लिए क्लिक करें
पहले गेंदबाजी करने पर क्या बोलीं मिताली राज: फाइनल में टॉस हारने के बाद मिताली राज ने कहा कि वो भी पहले बल्लेबाजी करना चाहती थीं लेकिन तेज गेंदबाज फॉर्म में हैं और हमें अब इससे ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगा। मुझे पूरी उम्मीद है कि तेज गेंदबाज पिच का पूरा फायदा उठाएंगे और शानदार गेंदबाजी करेंगे। हमारी टीम की सभी खिलाड़ी निडर हैं और आत्मविश्वास से लबरेज हैं। सभी खिलाड़ी बड़ी चुनौती के लिए पूरी तरह तैयार हैं।
पहले बल्लेबाजी करने पर क्या बोलीं हीदर नाइट: पहले बल्लेबाजी करने पर इंग्लैंड की कप्तान हीदर नाइट ने कहा हम पहले बल्लेबाजी करके बोर्ड पर ज्यादा से ज्यादा रन टांगना चाहेंगे। इस मैच के लिए दर्शक भारी मात्रा में स्टेडियम पहुंचे हैं मुझे पूरी उम्मीद है कि अंत में नतीजा हमारे पक्ष में आएगा। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।
आपको बता दें कि ग्रुप चरण के अपने पहले ही मैच में भारत ने इंग्लैंड को हरा दिया था और इस लिहाज से टीम का आत्मविश्वास बढ़ा हुआ है। अगर फाइनल मुकाबले में टीम इंग्लैंड को हराने में कामयाब हो जाती है तो टीम पहली बार विश्व कप की ट्रॉफी जीतने में कामयाब हो जाएगी। भारत इससे पहले साल 2005 में भी विश्व कप के फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा था लेकिन उस मैच में टीम को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार झेलनी पड़ी थी।
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन): लॉरेन विनफिल्ड, टेमी बेअमोंट, सारा टेलर (विकेटकीपर), हीथ नाइट (कप्तान), नेटली सावेवर, फ्रान विल्सन, कैथरीन ब्रंट, जेनी गुन, लौरा मार्श, अन्ना शर्बोल, एलेक्स हार्टले।
भारत (प्लेइंग इलेवन): स्मृति मंदाना, पूनम राउत, मिताली राज (कप्तान), हरमनप्रीत कौर, दीप्ति शर्मा, वेदा कृष्णमूर्ति, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), झूलन गोस्वामी, शिखा पांडे, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव।