23/3 के बेहतरीन स्पेल के साथ झूलन गोस्वामी ने अपने नाम किए 2 बड़े रिकॉर्ड

झूलन गोस्वामी ने इंग्लैंड को बैकफुट पर धकेलने में अहम भूमिका निभाई।

By Devbrat Bajpai Last Updated on - July 23, 2017 7:17 PM IST
झूलन गोस्वामी © Getty Images
झूलन गोस्वामी © Getty Images

टीम इंडिया ने इंग्लैंड को महिला विश्व कप के फाइनल में 228/7 के स्कोर के साथ रोक दिया। इसका सबसे ज्यादा श्रेय टीम इंडिया की तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी को जाता है। झूलन ने 10 ओवरों के स्पैल में महज 23 रन देकर 3 विकेट झटके और मैच की तस्वीर पलट दी। इस दौरान उन्होंने तीन ओवर मेडन भी फेंके। झूलन ने इन तीन में से दो उन बल्लेबाजों को आउट किया जो टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती थीं। इनमें से एक थी सारा टेलर जिन्होंने 45 रन बनाए और एक थीं नटाली शीवर जो 51 रन बनाकर इंग्लैंड की ओर से टॉप स्कोरर रहीं।

गोस्वामी ने लीग मैचों में कुछ खास प्रदर्शन नहीं किया था और कुल 5 विकेट लिए थे वहीं उन्होंने सेमीफाइनल और फाइनल में ही 5 विकेट ले डाले। जो बताता है कि वह कितनी लगन के साथ इन बड़े मैचों में गेंदबाजी कर रही थीं। इन तीन विकटों के साथ ही झूलन ने महिला वनडे क्रिकेट में इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरा स्थान हासिल कर लिया। झूलन के इंग्लैंड के खिलाफ वनडे में 59 विकेट हो गए हैं उन्होंने इस दौरान न्यूजीलैंड की एल थालेकर को पीछे छोड़ दिया। थालेकर के नाम 58 विकेट हैं। पहले नंबर पर इंग्लैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज न्यूजीलैंड की ही फिट्जपैट्रिक हैं। इसके अलावा झूलन के 23/3 वाला गेंदबाजी प्रदर्शन विश्व कप के फाइनल में चौथा सबसे बेहतरीन गेंदबाजी प्रदर्शन है।  [ये भी पढ़ें: महिला विश्व कप 2017, फाइनल, भारत बनाम इंग्लैंड (लाइव ब्लॉग)]

Powered By 

इसी दौरान इंग्लैंडकी ओपनर टेमी बीयुमोंट ने मौजूदा टूर्नामेंट में अपने 400 रन पूरे कर लिए। इस तरह से महिला विश्व कप के इतिहास में वह एक एडीशन में 400 से ज्यादा रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी बल्लेबाज बन गईं। उनके पहले यह कारनामा उनकी हमवतन जेन ब्रिटिन ने साल 1993 वर्ल्ड कप में किया था। इसी दौरान टेमी बीयुमोंट मौजूदा टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज हैं। वह अबतक 9 मैचों में 45.56 की औसत से 410 रन बना चुकी हैं। इस दौरान उन्होंने एक शतक लगाया है।