तो इस वजह से टूट गया 125 करोड़ भारतीयों का सपना, हार पर मिताली राज का बड़ा खुलासा
बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 9 रनों से हराया

आईसीसी महिला विश्व कप के फाइनल में मेजबान इंग्लैंड ने बेहद रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हराकर ट्रॉफी पर चौथी बार अपना कब्जा जमा लिया। हार के बाद भारतीय कप्तान मिताली राज ने माना कि उनकी टीम इस बड़े मौके में लक्ष्य का पीछा करने के दौरान दबाव में आ गई और इसीलिए टीम को हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद मिताली ने कहा, “मैच में एक समय ऐसा था जब हम अच्छी स्थिति में थे, लग रहा था कि हम मैच निकाल ले जाएंगे लेकिन हम घबरा गए और दबाव में आ गए। इसी कारण हमें हार झेलनी पड़ी।” ये भी पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को 9 रनों से हराकर इंग्लैंड बनी वर्ल्ड चैंपियन
मिताली ने आगे कहा, ”हां, मुझे टीम पर गर्व है। मुझे अपने खिलाड़ियों पर फक्र है। हमारे खिलाड़ियों ने किसी भी समय मैच को आसान नहीं होने दिया। हमने टूर्नामेंट में काफी अच्छा प्रदर्शन किया। टीम के सभी यंगस्टर्स ने अपना सर्वश्रेष्ठ दिया।” भविष्य की योजनाओं पर पूछे जाने पर मिताली ने कहा, “मैं निश्चित रूप से कुछ साल और खेलूंगी लेकिन मैं अपने आपको अगला विश्वकप खेलते हुए नहीं देखती हूं।”
झूलन गोस्वामी द्वारा तीन विकेट लेकर इंग्लैंड को 228/7 पर ही रोकने के बारे में मिताली ने कहा, “झूलन अनुभवी गेंदबाज हैं और उन्होंने जरूरत के समय हमेशा ही अच्छा प्रदर्शन किया है। महिला क्रिकेट फाइनल देखने के लिए दर्शकों का शुक्रिया। ये सभी महिला क्रिकेटरों के हौसले के लिए बड़ी बात है। निश्चित रूप से ये अनुभव खिलाड़ियों की मदद करेगा। अब हमारे घरों में महिला क्रिकेट को लेकर अलग नजरिया है। इंग्लैंड के लिए ये आसान नहीं था लेकिन उन्हें अपना जज्बा बनाए रखने का श्रेय जाता है।”
आपको बता दें कि बेहद रोमांचक फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड की टीम ने भारत को 9 रनों से हराकर चौथी बार विश्व कप पर कब्जा जमाया। इंग्लैंड की इस जीत में उनकी गेंदबाज आन्या श्रबसोले ने अहम भूमिका निभाई और 46 रन देकर 6 विकेट निकालते हुए टीम इंडिया की पारी को ताश के पत्तों की तरह बिखेर दिया।