वेस्‍टइंडीज की डोटिन ने गेंद से बरपाया कहर, बांग्‍लादेश 46 रन पर ढेर

आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व कप में वेस्‍टइंडीज महिला क्रिकेट टीम ने जीत से की शुरुआत।

By Cricket Country Staff Last Updated on - November 10, 2018 3:21 PM IST

ऑलराउंडर डिएंड्रा डोटिन की शानदार गेंदबाजी की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने लो स्‍कोरिंग मुकाबले में बांग्‍लादेश को 60 रन से हराकर आईसीसी महिला टी-20 क्रिकेट विश्‍व में धमाकेदार शुरुआत की है।

डोटिन ने 3.4 ओवर में 5 रन देकर 5 विकेट अपने नाम किए। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत वेस्‍टइंडीज ने बांग्‍लादेश को 14.4 ओवर में 46 रन पर ऑलआउट कर दिया।

Powered By 

महिला टी-20 में किसी गेंदबाज का ये तीसरा सर्वश्रेष्‍ठ प्रदर्शन है। इससे पहले बांग्‍लादेश ने टॉस जीतकर वेस्‍टइंडीज को पहले बल्‍लेबाजी का न्‍यौता दिया। विंडीज ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 106 रन बनाए।

उसकी ओर से कासिया नाइट ने सबसे अधिक 32 और कप्‍तान स्‍टेफनी टेलर ने 29 रन की पारी खेली। विंडीज की पांच बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। बांग्‍लादेश की ओर से जहानारा आलम ने तीन जबकि रुमाना अहमद ने दो विकेट लिए।

107 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी बांग्‍लादेश की टीम नियमित अंतराल पर विकेट गंवाती चली गई। उसकी कोई भी बल्‍लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू सकी। बांग्‍लादेश की ओर से फारगाना हक ने सबसे अधिक 8 रन बनाए। विंडीज की ओर से सेलमन ने दो विकेट लिए।

ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को हराया

एक अन्‍य मैच में ऑस्‍ट्रेलिया ने पाकिस्‍तान को 52 रन से हरा दिया। ऑस्‍ट्रेलिया ने पहले बल्‍लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 165 रन बनाए। जवाब में पाकिस्‍तान की टीम 8 विकेट पर 113 रन ही बना सकी।