भारत-न्यूजीलैंड Test Championship फाइनल के लिए रिजर्व डे पर काम कर रही है ICC

आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 18 जून से भारत और न्यूजीलैंड के बीच साउथम्पटन में खेला जाएगा।

By India.com Staff Last Updated on - May 26, 2021 1:54 PM IST

इंग्लैड-न्यूजीलैंड के बीच खेले गए 2019 विश्व कप फाइनल के नतीजे को दोहराए जाने के रोकने के लिए आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप (ICC Test Championship) फाइनल के ड्रॉ होने पर विजेता घोषित करने के तरीके की तलाश कर रही है।

टेस्ट क्रिकेट की लोकप्रियता को बढ़ाने के लिए तैयार की गई टेस्ट चैंपियनशिप का पहला फाइनल मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथम्पटन में खेला जाना है।

Powered By 

टेस्ट मैच ड्रॉ होने की स्थिति में आईसीसी ने फाइनल मैच के लिए एक रिजर्व डे रखा है। हालांकि आईसीसी की वेबसाइट से ये नियम हटा दिया गया है और ये लिखा गया है कि फाइनल मैच ड्रॉ होने की स्थिति में दोनों टीमों को विजेता घोषित कर दिया जाएगा।

टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में आईसीसी से जुड़े सूत्र ने कहा, “विचार ये है कि मैच पहले पांच दिन में 30 घंटो तक खेला जाएगा। और रिजर्व डे तब इस्तेमाल किया जाएगा अगर पहले पांच दिन में 30 घंटो का खेल नहीं हो पाएगा। इसका मतलब है कि मैच का नतीजा मौसम से प्रभावित नही होगा।”

उन्होंने आगे कहा, “संयुक्त विजेता का विचार भी सही नहीं लग रहा है, चूंकि ये पहला टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल है। इसलिए हमें मैच का नतीजा निकालने के लिए हरसंभव विकल्प का इस्तेमाल करना होगा। आईसीसी समिति इस पर काम कर रही है और इस हफ्ते तक फैसला आ जाना चाहिए।”