×

विश्व कप: मोहम्मद नबी ने झटके चार विकेट, श्रीलंका 201 रन पर ढेर

बारिश के बाधित इस मुकाबले के 41-41 ओवर का कर दिया गया है, जहां श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट हो गई।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Published: Jun 04, 2019, 09:00 PM (IST)
Edited: Jun 04, 2019, 09:00 PM (IST)

आईसीसी विश्व कप के सातवें मुकाबले में अफगानिस्तान ने मोहम्मद नबी, दौलत जादरान और राशिद खान की शानदार गेंदबाजी के दम पर श्रीलंका की टीम को बेहतर शुरुआत के बाद महज 201 रन पर समेट दिया। बारिश के बाधित इस मुकाबले के 41-41 ओवर का कर दिया गया था जहां श्रीलंका की टीम 36.5 ओवर में 201 रन पर ऑलआउट कर दिया।

श्रीलंका की पारी के दौरान बीच में बारिश आ गई थी और इसी कारण मैच काफी देर के लिए रुका रहा। इसी के चलते अफगानिस्तान को 41 ओवरों में 187 रनों का संशोधित लक्ष्य मिला है।

नबी की बेहतरीन गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजी एक दम से पस्त हो गई। नबी ने एक ही ओवर में तीन विकेट झटके और बड़े स्कोर की उम्मीद लगा रही श्रीलंका को महज 201 रन पर समेट दिया।

टॉस हारने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका के लिए कप्तान दिमुथ करुणारत्ने और कुसल परेरा ने सधी शुरुआत की। दोनों ने पहले विकेट के लिए 92 रन जोड़े और एक अच्छे स्कोर की नींव तैयार की। मोहम्मद नबी ने श्रीलंका को पहला झटका कप्तान करुणारत्ने का विकेट लेकर दिया। 45 गेंद पर 30 रन बनाकर खेल रहे इस बल्लेबाज को उन्होंने नजीबुल्लाह जादरान के हाथों कैच करवाया।

पढ़ें:- दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन विश्व कप से बाहर

पहला विकेट गिरने के बाद भी कुसल ने आक्रमण जारी रखा और अपना अर्धशतक पूरा किया। 42 गेंद पर 7 चौके की मदद से उन्होंने अपने पचास रन पूरे किए। अफगानिस्तान के स्टार राशिद खान ने दूसरे ओपनर कुसल को विकेट के पीछे कैच करवा टीम को दूसरी सफलता दिलाई। कुसल 81 गेंद पर 78 रन की पारी खेलकर आउट हुए।

22वें ओवर में नबी ने अपनी फिरकी से तीन विकेट झटके और श्रीलंकाई बल्लेबाजी की कमर तोड़कर रख दी। 25 रन पर खेल रहे लाहिरू थिरिमाने को उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद पर बोल्ड कर दिया। चौथी गेंद पर कुसल मेंडिस और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर एंजेलो मैथ्यूज को आउट कर टीम के बड़ी कामयाबी दिलाई।

146 रन पर चौथा विकेट गंवाने के बाद श्रीलंका की बल्लेबाजी बुरी तरह से लड़खड़ा गई। नियमित अंतराल पर श्रीलंका ने विकेट गंवाया और 180 रन पर टीम के 8 विकेट गिर चुके थे। 33वें ओवर में बारिश की वजह से मैच रोकना पड़ा जिसके बाद दोबारा शुरू किए जाने के बाद इसे 41-41 ओवर का कर दिया गया।

दोबारा खेल शुरू होने के बाद श्रीलंका की टीम महज 19 रन और जोड़ पाई। राशिद खान ने नुवान प्रदीप का विकेट हासिल कर श्रीलंका की टीम को 201 रन पर समेट दिया

TRENDING NOW

अफगानिस्तान के लिए नबी ने 9 ओवर में 30 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। जादरान और राशिद ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया।