हमें पता है कि हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं- शाकिब अल हसन

’’इस टूर्नामेंट में काफी कुछ साबित करना है और हम इसके लिए तैयार हैं। हमें पता है कि हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं।’’

By Press Trust of India Last Published on - June 3, 2019 5:28 PM IST

आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने दक्षिण अफ्रीका की टीम पर जीत दर्ज कर सबको हैरान कर दिया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा का मानना है कि लंबे समय से ‘अंडरडॉग’ मानी जा रही उनकी टीम में बड़ी टीमों को हराने का माद्दा है। विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका पर 21 रन से मिली जीत को अप्रत्याशित नहीं माना जाना चाहिए।

बांग्लादेश ने विश्व कप में अपने अभियान का आगाज दक्षिण अफ्रीका पर 21 रन से जीत के साथ किया। यह पूछने पर कि क्या यह बांग्लादेश क्रिकेट की तरक्की का सूचक है, उन्होंने कहा ,‘‘क्या आपको ऐसा लगता है। हम अगर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे तो हमें पता है कि हम क्या कर सकते हैं।’’

Powered By 

पढ़ें:- विश्व कप में पहली जीत का श्रेय मशरफे मुर्तजा ने पूरी टीम को दिया

उन्होंने कहा ,‘‘मुझे यकीन है कि कुछ लोग हमारे क्रिकेट के बारे में बहुत अच्छा नहीं सोचते हैं। हम अपने खेल पर फोकस करते हैं। लोगों को जो कहना है, कहने दीजिए।’’

ऑलराउंडर शाकिब अल हसन ने कहा कि 2007 विश्व कप में भारत और बांग्लादेश पर मिली जीत के बाद बांग्लादेशी क्रिकेट से अपेक्षाएं बदल गई है।

पढ़ें:- विश्व कप में बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत, द. अफ्रीका को हराया

उन्होंने कहा ,‘‘उसे 12 साल हो गए हैं और तब से हमने लंबा सफर तय किया है। उस समय हम अच्छा खेलते थे तो दर्शकों और हमें खुशी होती थी। अब वे हमारी हार से खफा हो जाते हैं। यह उनकी हमसे बढी हुई अपेक्षाए हैं।’’

उन्होंने कहा ,‘‘हमारी तैयारी पुख्ता थी। हमने आयरलैंड में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ अच्छा क्रिकेट खेला जिससे आत्मविश्वास बढा। इस टूर्नामेंट में काफी कुछ साबित करना है और हम इसके लिये तैयार हैं। हमें पता है कि हम बड़ी टीमों को हरा सकते हैं।’’

बांग्लादेश की टीम विश्व कप में भारत, पाकिस्तान और इंग्लैंड जैसी टीमों के हरा चुकी है। 2015 में खेले गए विश्व कप में बांग्लादेश ने इंग्लैंड की टीम को हराकर टूर्नामेंट से बाहर किया था।