धोनी को नंबर 4 पर खेलना चाहिए: वीरेन्द्र सहवाग

पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज ने सेमीफाइनल में भारत के साथ न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के पहुंचने की उम्मीद जताई

By Cricket Country Staff Last Updated on - March 7, 2016 3:24 PM IST
वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि धोनी को टी20 विश्व कप 2016 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए
वीरेन्द्र सहवाग का मानना है कि धोनी को टी20 विश्व कप 2016 में नंबर 4 पर बल्लेबाजी करनी चाहिए

भारत के पूर्व विस्फोटक सलामी बल्लेबाज वीरेन्द्र सहवाग ने टीवी शो ‘सलाम क्रिकेट’ में आगामी टी20 विश्व कप के बारे में बात की। सहवाग ने रविवार को एशिया कप फाइनल शानदार छक्का लगाकर जीत दिलाने वाले कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी के बारे में कहा कि धोनी जिस तरह की क्रिकेट खेलते है उस तरह की क्रिकेट कोई अन्य खिलाड़ी नहीं खेल सकता, धोनी के पास इतना अनुभव है कि वो खेल कि स्थिति को भाप सके। जब एक पत्रकार ने सहवाग से पूछा कि वो धोनी को टी20 विश्व कप 2016 के लिए क्या सुझाव देना चाहेंगे तो सहवाग ने कहा कि वो धोनी को नंबर चार पर बल्लेबाजी करता देखना पसंद करेंगे ऐसा करने से वो भारत के मैच जीतने की संभावना को बढ़ाएंगे जैसा कि उन्होने एशिया कप फाइनल में किया। ALSO READ: एशिया कप में भारतीय खिलाड़ियों के प्रदर्शन की समीक्षा

सहवाग ने युवराज सिंह का भी जिक्र किया और कहा कि युवराज सिंह एक अनुभवी खिलाड़ी है, टीम को यदि जरूरत हो तो वो टीम में आत्मविश्वास भरने का काम करते हैं। सहवाग ने आगे कहा कि युवराज को उनकी मजबूती और कमियों को जानते है और उनको पता है कि मैच जीतना कितना महत्वपूर्ण है। सहवाग से जब पूछा गया कि टी20 विश्व कप में सबसे महत्वपूर्ण भूमिका किसी होगी तो उन्होने कहा कि भारत के टॉप तीन बल्लेबाज और स्पिनर भारत के लिए मैच को अपनी ओर मोड़ सकते हैं। ALSO READ: हम टी20 विश्व कप जीतने की सही राह पर हैं: धोनी
सहवाग ने विश्व कप में चार सेमीफाइनलिस्ट टीमों के बारे में अंदाजा लगाते हुए कहा कि एक ग्रुप से भारत और न्यूजीलैंड जबकि दूसरे ग्रुप से साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई कर सकती हैं। सहवाग ने भारत के साथ वेस्टइंडीज या साउथ अफ्रीका के फाइनल खेलने की इच्छा व्यक्त की। बल्लेबाजी के दौरान गाने की अपनी आदत पर सहवाग ने कहा कि यह मेरे दिमाग से नकारात्मक सोच को निकालने में मदद करता था।

Powered By