×

हार्दिक पांड्या की हूटिंग: डीडीसीए ने कहा- प्लेयर्स से बदसलूकी बर्दाश्त नहीं करेंगे, एक्शन होगा

डीडीसीए प्रमुख ने कहा, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी और हमें इस तरह की कोई स्थिति देखने को मिली तो जाहिर तौर पर उस समय उचित निर्णय लिया जाएगा

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Apr 04, 2024, 08:46 PM (IST)
Edited: Apr 04, 2024, 08:48 PM (IST)

नई दिल्ली. हार्दिक पांड्या को आईपीएल 2024 में फैंस के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है। हाल ही में मुंबई में उनकी ‘हूटिंग’ की गई थी और टॉस प्रेंजेटेटर संजय मांजरेकर को मुंबई इंडियंस के कप्तान के समर्थन में आगे आना पड़ा और फैंस से मुंबई के कप्तान के प्रति सही व्यवहार करने की अपील करनी पड़ी. 27 अप्रैल को दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस का मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाना है. इस मैच से पहले डीडीसीए के अध्यक्ष रोहन जेटली से भीड़ के व्यवहार पर उनके विचार और आईपीएल मैचों की मेजबानी के दौरान उत्पन्न होने वाली स्थिति को नियंत्रण में रखने के सवाल का जवाब दिया है.

रोहन जेटली ने कहा, अभी कोई निर्णय नहीं लिया गया है, क्योंकि पिछले तीन वर्षों में आज तक, मैंने ऐसी स्थिति नहीं देखी है जहां हमने दर्शकों या व्यक्तियों को, मैच देखते हुए दुर्व्यवहार करते हुए देखा हो, भाग लेने वाली टीम या खिलाड़ियों या व्यक्तियों के प्रति दुर्व्यवहार या हूटिंग आदि की संभावना, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हमने अनुभव किया है. उन्होंने कहा, यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे हम स्पष्ट रूप से प्रोत्साहित करते हैं, लेकिन अगर जरूरत पड़ी और हमें इस तरह की कोई स्थिति देखने को मिली तो जाहिर तौर पर उस समय उचित निर्णय लिया जाएगा.

TRENDING NOW

20 अप्रैल से दिल्ली में खेले जाएंगे मुकाबले

अरुण जेटली स्टेडियम 20 अप्रैल को सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैप्टिल्स के बीच आईपीएल 2024 मैच की मैजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है. यहां आईपीएल 2024 के पहले भाग के मुकाबले नहीं हुए क्योंकि डब्ल्यूपीएल 2024 मैचों की मेजबानी के बाद मैदान को एक अन्य टूर्नामेंट के लिए तैयार करने में समय लगता है, इसलिए, बीसीसीआई ने दिल्ली कैपिटल्स के दो मैचों को विजाग में स्थानांतरित करने का फैसला किया, लेकिन अब स्टेडियम तैयार है और डीसी मैचों की मेजबानी का बेसब्री से इंतजार कर रहा है.