×

अगर बुमराह नहीं खेलते, फिर इस गेंदबाज को... अजिंक्य रहाणे की टीम इंडिया को सलाह

भारतीय क्रिकेटर ने कहा, इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके, इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jul 19, 2025, 03:25 PM (IST)
Edited: Jul 19, 2025, 03:25 PM (IST)

Ajinkya Rahane on Ind vs eng 4th test: भारत और इंग्लैंड की टीम लॉर्ड्स में 23 जुलाई से चौथे टेस्ट में आमने-सामने होगी. इस मैच में जसप्रीत बुमराह के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है. मैनचेस्टर में खेले जाने वाले इस टेस्ट मैच से पहले अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया को बड़ी सलाह दी है. भारतीय बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे का मानना है कि अगर जसप्रीत बुमराह को चौथे टेस्ट के लिए आराम देना पड़ा, तो अर्शदीप सिंह को इस फॉर्मेट में डेब्यू का मौका देना चाहिए.

तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के वर्कलोड को कम करने के लिए, उन्हें इंग्लैंड दौरे पर सिर्फ तीन टेस्ट मैच में ही उतारने का फैसला लिया गया है। बुमराह लीड्स और लंदन में खेल चुके हैं, इसलिए ओल्ड ट्रैफर्ड में उनके खेलने पर संदेह है.

बुमराह की जगह अर्शदीप सही विकल्प: रहाणे

रहाणे ने अपने ‘यूट्यूब’ चैनल पर कहा, अगर बुमराह चौथे टेस्ट में नहीं खेल रहे, तो अर्शदीप ही सही विकल्प हैं, क्योंकि इंग्लैंड में आपको एक ऐसे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज की जरूरत होती है, जो गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सके, इसके साथ ही एक अलग एंगल से स्पिनर्स के लिए रफ पिच बना सके, इसलिए अगर बुमराह नहीं खेलते, तो अर्शदीप को अगला मैच खेलना चाहिए.

अर्शदीप प्रैक्टिस सेशन के दौरान हुए थे चोटिल

अर्शदीप ने अभी तक टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू नहीं किया है. उन्होंने 21 प्रथम श्रेणी मुकाबलों में 66 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, हालांकि, चौथे टेस्ट से पहले, बेकेनहैम में प्रैक्टिस सेशन के दौरान इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को चोट लग गई थी. भारत के असिस्टेंट कोच रयान टेन डोशेट ने बताया था कि गेंद रोकनेकी कोशिश में अर्शदीप चोटिल हो गए. टेन डोशेट ने कहा, गेंदबाजी करते हुए उन्होंने गेंद रोकने की कोशिश की, इस दौरान उन्हें कट लगा, अब हमें देखना होगा कि यह कट कितना गंभीर है.

TRENDING NOW

इंग्लैंड में शानदार फॉर्म में हैं बुमराह

इंग्लैंड दौरे पर बुमराह का प्रदर्शन शानदार रहा है, उन्होंने सिर्फ दो टेस्ट मैचों में 12 विकेट अपने नाम कर लिए हैं, इस दौरान दो बार पारी में पांच विकेट लेने का कारनामा भी शामिल है, हालांकि, बुमराह के वर्कलोड को मैनेज करने और उनकी पीठ की समस्या को बढ़ने से रोकने के लिए, मैनेजमेंट और मेडिकल स्टाफ ने सीरीज शुरू होने से पहले ही फैसला लिया था कि वह इस दौरे पर सिर्फ तीन ही टेस्ट मैच खेलेंगे. हालांकि, सीरीज में पिछड़ने के चलते, टीम मैनेजमेंट अपनी योजना पर फिर से विचार कर सकता है, सीरीज बराबरी पर लाने के लिए बुमराह को मैनचेस्टर टेस्ट में उतारा जा सकता है.