IPL 2025: 'अगर RCB चैंपियन बनी तो...', दिनेश कार्तिक को लेकर ये क्या बोल गए इंग्लिश दिग्गज
दिनेश कार्तिक को लेकर इंग्लैंड के दो पूर्व दिग्गज ने बड़ी बात कही है. उन्होंने कहा अगर आरसीबी आईपीएल जीत गई तो…
RCB in Final: आरसीबी की टीम कई साल के बाद आईपीएल 2025 के फाइनल में पहुंची है. टीम अपने पहले खिताब जीतने से सिर्फ 1 कदम दूर है. आरसीबी के इस शानदार प्रदर्शन के पीछे दिनेश कार्तिक का अहम रोल रहा है.
दिनेश कार्तिक ने आरसीबी के साथ इस साल काफी मेहनत की है और टीम को फाइनल तक पहुंचाया है. दिनेश कार्तिक के शानदार काम की प्रशंसा कई दिग्गज भी कर चुके हैं. इन्हीं तारीफ के बीच इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटर रहे नासिर हुसैन और माइक एथरटन ने कार्तिक को लेकर अलग बात की है.
दिनेश का लेकर नासिर ने कही बड़ी बात
स्काई स्पोर्ट्स के पॉडकास्ट में मजाकिया अंदाज में नासिर हुसैन और माइक एथरटन बात कर रहे थे. इसी बातचीत के दौरान नासिर हुसैन ने दिनेश कार्तिक को लेकर कहा, ‘आरसीबी फाइनल में पहुंच गई है. अगर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु खिताब जीत जाती है तो दिनेश कार्तिक असहनीय हो जाएंगे. कोच और मेंटर के रूप में वह एक सीजन खेलें और वो भी जीत गए.’
माइकल एथरटन ने कार्तिक को लेकर कहा, ‘वह उस समय काफी असहनीय होगा और टीम जीत गई तो कार्तिक दोगुना असहनीय हो जाएगा. कार्तिक जॉन टेरी की तरह हो जाएगा. जो आरसीबी ट्रॉफी प्रेजेंटेशन के सामने विराट कोहली के साथ खड़ा होगा.
शानदार रहा कार्तिक का कार्यकाल
आपको बता दें कि दिनेश कार्तिक पिछले सीजन तक आरसीबी के लिए खेलते थे. उन्होंने आईपीएल 2024 के बाद ही आरसीबी से संन्यास का ऐलान किया था. संन्यास के बाद दिनेश कार्तिक मेंटोर के रूप में टीम के साथ जुड़े हैं. जुड़ने के ठीक अगले सीजन में आरसीबी ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए फाइनल में जगह बना ली है. अब सिर्फ 1 जीत आरसीबी और दर्ज कर लेगी तो टीम आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम कर लेगी. देखना दिलचस्प होगा कि आरसीबी का फाइनल में मुंबई इंडियंस या पंजाब किंग्स किस से सामना होगा.