वेस्टइंडीज और बांग्लादेश दौरे से सीनियर खिलाड़ियों के हटने पर हैरानी नहीं होगी: Ashton Agar

ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने वेस्टइंडीज और फिर बांग्लादेश दौरे पर रवाना होना है. टीम के करीब 7 सीनियर खिलाड़ियों के नाम वापस लेने की अटकलें हैं.

By Arun Kumar Last Published on - June 9, 2021 4:29 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई टीम को जुलाई और अगस्त में बारी-बारी वेस्टइंडीज और बांग्लादेश का दौरा करना है. वेस्टइंडीज में कंगारू टीम वनडे और टी20 मैचों की सीरीज खेलेगी, जबकि बांग्लादेश में उसे टी20 सीरीज खेलनी है. इन दोनों दौरों पर ऑस्ट्रेलिया के कई सीनियर खिलाड़ी टीम के साथ नहीं जुड़ना चाहेंगे. कंगारू खिलाड़ी लंबे समय से बायो बबल में हैं और इससे वह मानसिक थकान महसूस कर रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर एश्टन एगर (Ashton Agar) ने कहा इससे वह हैरान नहीं होंगे.

इस स्पिनर ने कहा कि महामारी के दौरान खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभाव को देखते हुए खेल से विश्राम लेना जरूरी है. इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2021) को स्थगित किए जाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को मालदीव में कुछ समय बिताने के बाद ऑस्ट्रेलिया जाना पड़ा, जहां वे अपने परिवार से मिलने से पहले सिडनी में 14 दिन तक क्वॉरंटीन में थे.

Powered By 

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार स्टीव स्मिथ, डेविड वॉर्नर और पैट कमिन्स सहित 7 शीर्ष खिलाड़ी इन दौरों से हट सकते हैं. ऑस्ट्रेलिया की संभावित टीम में 6 नए खिलाड़ियों को जोड़े जाने से इस अटकलबाजी को बल मिला.

एगर ने क्रिकेट.काम.एयू से कहा, ‘मुझे इससे (​खिलाड़ियों के हटने) कतई हैरानी नहीं होगी और मैं इसे समझता हूं.’ उन्होंने कहा, ‘यह समझना मुश्किल नहीं है. ये खिलाड़ी लंबे समय से बाहर रहे हैं और जब तक आप स्वयं को उनकी जगह नहीं रखते तब तक आप यह नहीं समझ सकते कि इसका कितना मानसिक प्रभाव पड़ता है.’

‘नाइन मीडिया’ की रिपोर्ट के अनुसार कमिन्स, डेविड वॉर्नर, स्मिथ, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, केन रिचर्डसन और जे. रिचर्डसन इन दौरों से हट सकते हैं.