अगर MS Dhoni को कभी जरूरत पड़ी तो मदद के लिए मैं सबसे आगे रहूंगा: गौतम गंभीर

गौतम गंभीर ने फिर से दोहराया कि अगर महेंद्र सिंह धोनी नंबर-3 पर बल्लेबाजी करते तो उन्होंने सीमित ओवर फॉर्मेट के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए होते

By India.com Staff Last Published on - March 19, 2022 9:41 AM IST

पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) के साथ विवाद की खबरों को लेकर पहली बार खुलकर प्रतिक्रिया दी है. गंभीर के कई बयानों ने फैंस के बीच भारतीय क्रिकेट के दो दिग्गजों के बीच विवाद की अफवाहों पर विश्वास करने के लिए मजबूर कर दिया था. हालांकि, शुक्रवार को गंभीर ने आखिरकार धोनी के साथ विवाद की अफवाहों को पूरी तरह खारिज किया.

Powered By 

जतिन सप्रू के YouTube शो ‘ओवर एंड आउट’ पर गंभीर ने कहा कि धोनी के लिए उनके मन में बहुत सम्मान है और वो हमेशा जरूरत के समय उनके साथ खड़े होने वाले पहले व्यक्ति होंगे.

उन्होंने कहा, “देखिए मेरे मन में उनके लिए इतना सम्मान है और ये हमेशा रहेगा. मैंने इसे ऑन एयर कहा है, मैं इसे आपके चैनल पर कहूंगा, मैं इसे 138 करोड़ लोगों के सामने कहीं भी कह सकता हूं, कि अगर कभी जरूरत में, मुझे उम्मीद है कि उसे कभी जरूरत नहीं होगी, लेकिन अगर जीवन में कभी जरूरत होती है, तो मैं उसके बगल में खड़ा होने वाला पहला व्यक्ति बनूंगा, क्योंकि उसने भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत कुछ किया है.”

पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “देखिए हमारी राय में मतभेद हो सकते हैं, आप खेल को एक अलग तरीके से देख सकते हैं, मैं खेल को एक अलग तरीके से देख सकता हूं. मेरी अपनी राय है, उसकी अपनी राय है. मैं वास्तव में सबसे लंबे समय तक उप कप्तान रहा हूं, जब वो कप्तान थे … हम मैदान पर प्रतिद्वंद्वी रहे हैं जब हम अपनी-अपनी (आईपीएल) टीमों के लिए खेले. लेकिन मेरे मन उनके लिए इतना पारस्परिक सम्मान है, वो जिस तरह के व्यक्ति हैं, जिस तरह के क्रिकेटर हैं.”

इस बातचीत के दौरान गंभीर ने धोनी पर अपनी पिछली टिप्पणी को भी दोहराया, जिसमें उन्होंने कहा था कि अगर धोनी नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते तो उनके पास सीमित ओवर फॉर्मेट के सभी रिकॉर्ड तोड़ने की क्षमता थी.

गंभीर ने कहा, “और मैं इसे फिर से कह सकता हूं, अगर उसने नंबर 3 पर बल्लेबाजी की होती, तो उसने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए होते. हम नंबर 3 के कुछ महान खिलाड़ियों के बारे में बात करते हैं – उन्होंने सीमित ओवर फॉर्मेट क्रिकेट में सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए होते.”