IML T20 Final: सचिन-लारा के बीच होगा खिताबी मुकाबला, दिग्गजों ने फाइनल के लिए कसी कमर

आईएसएल टी20 लीग का फाइनल मुकाबला आज खेला जाएगा. इस लीग के फाइनल में सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा के बीच जंग देखने को मिलेगी.

By Saurav Kumar Last Updated on - March 16, 2025 12:17 PM IST

INDL vs WIL: क्रिकेट के दो सर्वकालिक महान खिलाड़ियों-सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा की मौजूदगी में रविवार को रायपुर के एसवीएनएस स्टेडियम में इंटरनेशनल मास्टर्स लीग (आईएमएल) 2025 के होने वाले फाइनल में इंडिया मास्टर्स और वेस्टइंडीज मास्टर्स के बीच रोमांचक मुकाबले के लिए मंच तैयार है.

टूर्नामेंट से पहले खिताब की प्रबल दावेदार टीमों में से एक इंडिया मास्टर्स ने आईएमएल में लगभग बेदाग प्रदर्शन किया. साथ ही इस टीम ने ग्रुप चरण में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के हाथों मिली एकमात्र हार का बदला भी चुकता किया और गुरुवार को पहले सेमीफाइनल में शेन वॉटसन की टीम को हराकर फाइनल में पहुंचे.

Powered By 

सचिन और लारा के बीच दिखेगी जंग

घरेलू टीम ने अपने अभियान की शुरुआत श्रीलंका मास्टर्स के खिलाफ चार रन की जीत से की. उसके बाद इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ नौ विकेट से जीत दर्ज की. फिर इंडिया मास्टर्स ने दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स को 8 विकेट से हराकर जीत की हैट्रिक पूरी की.

ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स ने चौथे मैच में हालांकि उनकी जीत का सिलसिला तोड़ दिया था. सचिन तेंदुलकर की टीम ने वेस्टइंडीज मास्टर्स को 7 रन से हराकर अपनी लय फिर से हासिल की और ग्रुप स्टेज पर आईएमएल पॉइंट्स टेबल में दूसरे स्थान पर रही. फिर उसने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को 94 रन के बड़े अंतर से हराकर फाइनल में जगह पक्की की.

फैंस दिग्गजों के बीच देखेंगे जबरदस्त जंग

दूसरी ओर, वेस्टइंडीज मास्टर्स ने भी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स और इंग्लैंड मास्टर्स के खिलाफ लगातार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की. हालांकि, वे श्रीलंका मास्टर्स और इंडिया मास्टर्स से लगातार हार के साथ लड़खड़ा गए. फिर अपने अंतिम ग्रुप मैच में दक्षिण अफ्रीका मास्टर्स पर मिली 29 रन की महत्वपूर्ण जीत के साथ सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली. सेमीफाइनल में इस टीम ने श्रीलंका मास्टर्स को छह रन से हराकर फाइनल में कदम रखा.

दोनों टीमें पहले आईएमएल 2025 के बहुप्रतीक्षित फाइनल की तैयारी कर रही हैं, ऐसे में प्रशंसक तेंदुलकर और लारा के बीच पुरानी यादों को ताजा करने के लिए उत्सुक हैं. यह प्रतिष्ठित प्रतिद्वंद्विता ग्रुप चरण के दौरान तेंदुलकर के आराम करने के कारण मैदान पर नहीं दिख पायी थी. तेंदुलकर बनाम लारा मुकाबला एक रोमांचक टूर्नामेंट का एक उपयुक्त अंत होने का वादा करता है, जिससे प्रशंसकों को क्रिकेट के सुनहरे दिनों को फिर से जीने का मौका मिलेगा. प्रशंसक कलर्स सिनेप्लेक्स (एचडी और एसडी) और कलर्स सिनेप्लेक्स सुपरहिट्स पर शाम 7 बजे से लाइव एक्शन भी देख सकते हैं और टीवी पर और जियोहॉटस्टार पर लाइवस्ट्रीमिंग कर सकते हैं.