VIDEO: वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर क्या बोले इमरान खान ?
इमरान खान ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान की टीम को देखना चाहती है, हमारे पास वर्ल्ड क्लास क्रिकेट टीम है. अब खुद को क्यों कमतर आंकते हैं
एशिया कप के हाइब्रिड मॉडल और पाकिस्तान क्रिकेट टीम के भारत दौरे को लेकर पिछले दिनों खूब चर्चा हुई. पीसीबी के नए चीफ ने विश्व कप के लिए भारत का दौरा करने का संकेत दिया है, हालांकि अभी पाकिस्तान सरकार की तरफ से अभी सहमति नहीं मिली है. अब पहले पाकिस्तान विश्व कप स्थलों के निरीक्षण के लिए सुरक्षा प्रतिनिधिमंडल भी भेजने वाला है. एशिया कप विवाद और विश्व कप के लिए पाकिस्तान टीम के भारत दौरे पर अब इमरान खान ने जवाब दिया है.
1992 वर्ल्ड कप विजेता टीम के कप्तान और पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा है कि अगर वो यहां नहीं आते हैं तो हमें वहां भी नहीं जाना चाहिए, उन्होंने कहा कि हमारे यह स्टेटस बन गया है जो बांग्लादेश का है और श्रीलंका, नेपाल का है. उन्होंने कहा कि खुद्दारी भी कोई चीज होती है, पाकिस्तान अभी भी दुनिया भी टॉप क्रिकेट टीम में से एक है और पाकिस्तान की टीम एक अहमियत है.
इमरान खान ने कहा कि दुनिया पाकिस्तान की टीम को देखना चाहती है, हमारे पास वर्ल्ड क्लास क्रिकेट टीम है. अब खुद को क्यों कमतर आंकते हैं. पूर्व क्रिकेटर ने कहा कि अगर वो समझते हैं कि हम बहुत बड़ी क्रिकेटिंग पावर हैं, तो हम भी हैं. अगर वह हमारे देश में खेलने को नहीं तैयार हैं तो वह हम क्यों उनके देश में खेलने जा रहे हैं.