स्टेन के पहले अर्धशतक और ताहिर के 6 विकेट से जीता द. अफ्रीका

तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पहले अर्धशतक और इमरान ताहिर के 6 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

By Cricket Country Staff Last Published on - October 4, 2018 10:34 AM IST

दक्षिण अफ्रीका ने जिम्बाब्वे के साथ खेली जा रही वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में 120 रन जीत हासिल की है। दो साल बाद वापसी कर रहे तेज गेंदबाज डेल स्टेन के पहले वनडे अर्धशतक और इमरान ताहिर के 6 विकेट की मदद से दक्षिण अफ्रीका ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है।

बुधवार को दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। जिम्बाब्वे ने धारदार गेंदबाजी करते हुए मेजबान को मुश्किल में डाल दिया। 49 रन पर टीम के पांच विकेट गिर चुके थे। 101 रन के स्कोर तक पहुंचते-पहुंचते टीम ने अपने सात विकेट गंवा दिए।

Powered By 

डेल स्टेन का पहला अर्धशतक

वनडे क्रिकेट में दो साल बाद वापसी कर रहे डेल स्टेन ने मुश्किल में फंसी टीम को अपनी बल्लेबाजी से उबारा। दक्षिण अफ्रीका की तरफ से खेलते हुए स्टेन ने अपना पहला अर्धशतक बनाया और टीम को 198 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

स्टेन ने 85 गेंद पर 60 रन की लाजवाब पारी खेली और छोटे स्कोर पर सिमट रही टीम को 198 रन तक पहुंचाया। स्टेन ने अपनी इस पारी में 8 चौके लगाए जबकि एक छक्का भी लगाया। उन्होंने आदिले फेहुलकवायो के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 75 रन की अहम साझेदारी निभाई।

इमरान ताहिर ने झटके 6 विकेट

दक्षिण अफ्रीका के 198 रन पर सिमटने के बाद स्पिनर इमरान ताहिर ने गेंदबाजी में करिश्मा दिखाया। ताहिर ने 6 ओवर की गेंदबाजी में 24 रन देकर 6 अहम विकेट निकाले और टीम को बड़ी जीत दिलाई। ताहिर की शानदार गेंदबाजी के आगे जिम्बाब्वे की पूरी टीम 24 ओवर में महज 78 रन पर ही ढेर हो गई।