पूर्व इंग्लिश गेंदबाज ने कहा- आने वाले 10 सालों में हार्दिक पांड्या, रिषभ पंत की तरह बल्लेबाजी करेंगे सभी क्रिकेटर

भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज में हराया है।

By India.com Staff Last Published on - April 1, 2021 3:02 PM IST

इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबजा डैरेन गॉ (Darren Gough) का मानना है कि भारत की मौजूदा क्रिकेट टीम ने अगले दशक में होने वाली बल्लेबाजी का खाका तैयार कर लिया है। गॉ के मुताबिक भविष्य में क्रिकेटर भारत के हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) और रिषभ पंत (Rishabh Pant) की तरह बल्लेबाजी करेंगे।

Powered By 

टॉकस्पोर्ट से बातचीत में गॉ ने कहा, “अगले दस सालों में हर खिलाड़ी इस तरह से खेलेगा- रिषभ पंत और हार्दिक पांड्या की तरह। इसलिए आपको इसकी आदत डालनी होगी। हर कोई इसी तरह खेलेगा।”

उन्होंने कहा, “आपने खिलाड़ियों को देखा है- स्मिथ, विलियमसन, रूट जो कि इस हालाक के हिसाब से खेलते हैं….पारी को बनाते हैं और फिर आखिर में स्ट्राइक रेट तेज करते हैं। लेकिन भविष्य आ चुका है- हार्दिक पांड्या, क्रुणाल पांड्या, रिषभ पंत, श्रेयस अय्यर…..ये सभी खिलाड़ी, आने वाले 15 सालों में सभी खिलाड़ी इसी तरह खेलेंगे। ये शानदार बल्लेबाजी है।”

पूर्व क्रिकेटर ने भारत और इंग्लैंड के बीच खेली गई हालिया सीमित ओवर फॉर्मेट में पांड्या और पंत के प्रदर्शन की तारीफ की। गॉ को यकीन है कि दूसरी टीमें भी इस तरह की बल्लेबाजी को अपनाएंगी।

उन्होंने कहा, “जब भारतीय टीम ने 329 रन का स्कोर बनाया तो वो निराश थे। पंत और पांड्या की साझेदारी भारत के लिए काफी अहम थी लेकिन उन्होंने जिस तरह का प्रदर्शन किया वो बेहतरीन था।”

गॉ ने आगे कहा, “पंत अपने सिर के ऊपर से स्वीप करने की कोशिश कर रहा था या फिर स्क्वायर लेग की दिशा में फ्लिक करने की कोशिश कर रहा था। हार्दिक पांड्या लगातार छक्के लगा रहा था, मेरा मतलब है कि पांड्या अभी भी मजबूत स्थिति में हैं और भविष्य को बनाने के लिए खुद को तैयार कर रहे हैं। भविष्य…अभी है।”