वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ माही मैजिक के धमाल से जीती थी हीरोज इलेवन टीम
वर्ल्ड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच आज खेले जाने वाले एकमात्र टी-20 चैरिटी मैच का हिस्सा नहीं हैं। धोनी ने आखिरी बार चैरिटी मैच 17 सितंबर, 2015 को खेला था। उस समय धोनी की नाबाद पारी की बदौलत हीरोज इलेवन की टीम रेस्ट ऑफ द वर्ल्ड इलेवन के खिलाफ 4 विकेट से जीत दर्ज करने में सफल रही थी।
यह मैच क्रिकेट का ‘मक्का’ कहे जाने वाले लॉडर्स के मैदान पर खेला गया था। उस समय आईसीसी वर्ल्ड इलेवन की टीम में ऑस्ट्रेलिया के मैथ्यू हेडन, दक्षिण अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ, विंडीज के ब्रायन लारा और श्रीलंका के माहेला जयवर्धने सरीखे खिलाड़ी शामिल थे। जबकि हीरोज इलेवन में इंग्लैंड के एंड्रयू स्ट्रॉस, वीरेंद्र सहवाग, हर्षल गिब्स और धोनी थे। धोनी हीरोज इलेवन के कप्तान थे।
वर्ल्ड इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 158 रन बनाए थे। जवाब में हीरोज इलेवन टीम ने 3 गेंद बाकी रहते 6 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। धोनी ने 22 गेंदों पर 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 38 रन बनाए।
आज लॉडर्स में खेले जाने वाले मुकाबले में वर्ल्ड इलेवन टीम के कप्तान पाकिस्तान के शाहिद आफरीदी होंगे। इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे।
उधर, अप्रैल, 2016 में टी-20 विश्व कप में वेस्टइंडीज की जीत में अहम भूमिका निभाने वाले कार्लोस ब्रैथवेट को वेस्टइंडीज की कमान सौंपी गई है। इस टीम में टी-20 के स्टार क्रिस गेल, आंद्रे रसेल, इविन लुइस और सैमुअल बद्री जैसे बड़े नाम शामिल हैं।