×

IND VS AFG: भारत-अफगानिस्तान मैच में कैसा रहेगा मौसम, क्या बारिश डालेगी मैच में बाधा ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला 20 जून को खेला जाएगा. यह मैच बारबाडोस के केंगिस्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला जाएगा.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Published: Jun 19, 2024, 05:22 PM (IST)
Edited: Jun 19, 2024, 05:22 PM (IST)

ब्रिजटाउन. आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 में गुरुवार को भारत और अफगानिस्तान की टीम आमने-सामने होगी. यह मुकाबला बारबाडोस के केंगिस्टन ओवल ब्रिजटाउन में खेला जाएगा. टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान बारिश की वजह से लीग स्टेज के कई मुकाबले धुल गए हैं, ऐसे में फैंस के मन में सवाल हैं कि क्या सुपर-8 में भी बारिश मैच में खलल डाल सकती है.

अफगानिस्तान की टीम ने लीग स्टेज में तीन मुकाबले जीते और न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को हराया, ऐसे में भारत को अफगानिस्तान से कड़ी टक्कर मिल सकती है. मगर इस मुकाबले में मौसम का क्या हाल रहेगा, इसे जानते हैं

कैसा रहेगा मौसम ?

भारत और अफगानिस्तान के बीच सुपर-8 का मुकाबला ब्रिजटाउन में खेला जाना है. मैच के दौरान आसमान में बादल छाए रहेंगे. बारिश की संभावना 14 फीसदी है, हल्की बारिश मैच के दौरान हो सकती है, लेकिन यह मैच में ज्यादा बाधा नहीं डालेगी. गुरुवार को मैच के दिन ब्रिजटाउन के तापमान की बात करें तो अधिकतम 31 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा, तो वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहेगा.

TRENDING NOW

बारिश से रद्द हुआ मुकाबला, फिर क्या होगा ?

भारत-अफगानिस्तान मैच में बारिश आने से कोई टीम बाहर नहीं होगी क्योंकि यह कोई नॉकआउट स्टेज नहीं है. यदि बारिश के कारण मैच रद्द होता है तो नियमानुसार दोनों टीमों को एक-एक अंक दिया जाएगा.